राजस्थान से आई राष्ट्रोय निशानेबाज ने जौहड़ी रेंज पर साधे निशाने , शूटिंग गुरु डॉ राजपाल सिंह से सीखी बारीकियां
संवाददाता मनोज कलीना
बिनौली | राजस्थान के जयपुर से आई राष्ट्रीय निशानेबाज जयश्री कृष्णिया ने मंगलवार को जौहड़ी की बीपी सिंघल इंडोर शूटिंग रेंज पर पहुंचकर निशाने लगाए। इस दौरान उन्होंने शूटिंग गुरु डॉ राजपाल सिंह से निशानेबाजी के गुर भी सीखे।
दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त आरएस कृष्णिया की भतीजी व राष्ट्रीय निशानेबाज जयश्री कृष्णिया ने प्रशिक्षु निशानेबाजों के साथ कई घंटे तक निशाने लगाकर अपने अनुभव भी साझा किए। इस दौरान कोच डॉ राजपाल सिंह ने उन्हें सफलता प्राप्त करने के लिए टिप्स दिए। वहीं जयश्री के साथ आई उनकी माँ व सामाजिक कार्यकर्ता कविता कृष्णिया ने कहा कि, जौहड़ी गांव शूटिंग के लिए पूरे विश्व में जाना जाता है। यहां प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रतिभाएं देश का नाम रोशन करने के साथ ही रोजगार भी पा रही हैं। इस दौरान आशु तोमर, आस्था सोलंकी, डोली जाटव, तनिष्क, मानवी बाल्मीकि, हरिओम तोमर, वकील खान आदि मौजूद रहे।