कैराना। मिड डे मील के तहत बच्चों को स्कूल में पानी मिला हुआ दूध पिलाया जा रहा हैं। साथ ही खाने की भी अच्छी गुणवत्ता नहीं हैं। बच्चों की शिकायत के बाद अभिभावक स्कूल में पहुंचे तथा खाना भेजने वाली एनजीओ से शिकायत की।
मोहल्ला कलालान स्थित माध्यमिक विद्यालय कन्या नंबर 3 में बच्चों के लिए एनजीओ की ओर से प्रतिदिन खाना पहुंचाया जाता हैं। मिड डे मील योजना के तहत बच्चों के लिए भेजा गया दूध व ताहरी की क्वालिटी अच्छी नहीं थी। बुधवार को बच्चों के अभिभावक साजिद, मोहम्मद मुनव्वर व मेहरबान अंसारी स्कूल में पहुंचे। जहां पर एनजीओ की ओर से भेजे गया दूध बिल्कुल पतला मिला। जिसके बाद उन्होंने एनजीओ के कर्मचारी धर्मेश को शिकायत की। कर्मचारी धर्मेश ने बताया कि वह स्कूल में बच्चों के लिए अमूल कंपनी का दूध ला रहें हैं, जबकि अभिभावकों का आरोप हैं कि दूध में पानी मिला हुआ हैं। अभिभावक मेहरबान अंसारी ने बताया कि एनजीओ की ओर से भेजे जाने वाला बच्चों के लिए भोजन भी अच्छी अच्छी गुणवत्ता का नहीं हैं। खाना खाने के बाद बच्चे बीमार हो रहें हैं व कुछ बच्चों को उल्टी लग जाती हैं। अभिभावकों ने मिड डे मील के तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की अच्छी गुणवत्ता का भोजन दिए जाने की मांग की हैं।