ध्रुव हाउस विजेता, एकलव्य हाउस रहे उपविजेता

ध्रुव हाउस विजेता, एकलव्य हाउस रहे उपविजेता
मदरलैंड स्कूल में चल रहे खेल प्रतियोगिता का समापन
डीएम व एसएसपी ने विजेता हाउसों को पुरस्कार से किया सम्मानित

शामली। शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में चल रहे खेल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समान हो गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न खेल स्पर्धाओं में भाग लिया। प्रतियोगिता में ध्रूव हाउस विजेता एवं एकलव्य हाउस उपविजेता रहा। विजेता व उपविजेता टीमों को डीएम व एसएसपी ने पुरस्कार से सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार शहर के मदरलैंड पब्लिक स्कूल में चल रही दिन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डीएम जसजीत कौर व एसएसपी अभिषेक ने प्रतियोगिता का दीप प्रज्जवलित कर तथा रिबन व मशाल जलाकर शुभारंभ किया। स्कूल के शिक्षक राकेश कुमार ने छात्र-छात्राओं को अनुशासित रहने व खेल भावना से खेलने की शपथ दिलाई। डीएम जसजीत कौर ने खेल प्रतियोगिता में भाग ले रहे बच्चों का हौंसला बढाते हुए कहा कि वे नियमित रूप से पढाई के साथ-साथ खेलों के प्रति भी जागरूक होकर अपने जीवन का एक अंश मानते हुए अपनी प्रतिभा को निखाने का आहवान किया। एसएसपी अभिषेक ने भी बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेने के लिए प्रेरित किया। स्कूल चेयरपर्सन उषा मुंजाल ने खेलांे का महत्व बताते हुए उसे जीवन में नियमित हिस्सा बनाने की अपील की। स्कूल प्रबंधक चेतन मुंजाल व मैनेजिंग डायरेक्टर यवनिका मुंजाल ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता में ध्रुव हाउस विजेता व एकलव्य हाउस उपविजेता रहे जिन्हें डीएम व एसएसपी ने पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल शिक्षक विपिन कुमार, संदीप सिंह, प्रियंका कुशवाह आदि भी मौजूद रहे।