कैराना। अज्ञात चोरों ने बन्द मकान का ताला तोड़कर 25 हज़ार की नकदी कीमती आभूषण व अन्य सामान चोरी कर लिया है। घटना के संबंध में पीड़िता ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की माँग की है।
नगर के तितरवाड़ा रोड पर स्थित रहमत नगर दरबार खुर्द निवासी महिला शाइस्ता पत्नी कय्यूम ने कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया कि वह मकान का ताला लगाकर अपने मायके गई हुई थी और उसका पति कय्यूम वैल्डिंग का कार्य करने के लिए हरियाणा गया हुआ था। इसी दौरान मौका पाकर अज्ञात चोर दीवार फांदकर बन्द पड़े मकान में दाखिल हो गये और मकान का ताला तोड़कर अलमारी रखी 25 हज़ार रुपयों की नकदी, इन्वर्टर, सिलेंडर व सोना-चांदी के कीमती आभूषण सहित अन्य सामान चोरी कर लिए। जाते समय अज्ञात चोर अपने चप्पल व ताला तोड़ने के उपकरण मौके पर ही छोड़कर फरार हो गए।पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जांच कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए दो युवकों भी हिरासत में लिया गया है।सूत्र बताते हैं कि हिरासत में लिए गये युवकों से चोरी हुआ इन्वर्टर व सिलेंडर भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।शेष सामान की बरामदगी के लिये पुलिस जाँच में जुटी हुई है।