दाहा में आयोजित हुआ इनामी दंगल, आसपास के जनपदों के पहलवानों ने चले दांव व दिखाई ताकत

दाहा में आयोजित हुआ इनामी दंगल, आसपास के जनपदों के पहलवानों ने चले दांव व दिखाई ताकत

संवाददाता राहुल राणा

दोघट। दाहा गांव में आयोजित किया गया दंगल |दंगल का उद्घाटन रविकान्त राणा व भारत केसरी पहलवान भगत सिंह ने संयुक्त रूप से किया | वहीं उद्घाटन कुश्ती अर्पित दाहा व अक्षित ककोर के बीच हुई, जिसमें अर्पित दाहा ने अक्षित ककोर को हराकर कुश्ती जीती। 

दाहा गांव में आयोजित एक दिवसीय  इनामी दंगल में 5100 रुपए की इनामी कुश्ती सौरभ दाहा ने अक्षित ककोर को हराकर जीती।  शिवांश दाहा ने अर्जुन दाहा को, कपिल छपरौली ने सत्यम शाहपुर को,  बिल्लू दाहा ने भूरा ककोर को हराकर इनामी कुश्ती जीती ,जबकि कार्तिक बड़ौत व विशाल दाहा की कुश्ती बराबरी पर छूटी |

हर्षित दाहा व बॉबी दाहा, चकित रामराज, असलम ककोर, विशेष छपरौली व सन्नी दाहा, बादल दाहा व निखिल हेवा, भूरा खेकड़ा व प्रशांत दाहा के बीच कुश्ती भी बराबरी पर छूटी। महिलाओं की 3100 रुपए की इनामी कुश्ती में अंशिका छपरौली ने मीनू दिल्ली को हराकर कुश्ती जीती। 

इस मौके पर सूर्यकांत राणा, धर्मेंद्र सिंह छपरौली, रघुनाथ खलीफा, शशिकांत राणा, देशपाल खलीफा, अर्जुन अवार्डी पहलवान सुनील राणा, पंकज राणा, पप्पू पहलवान, चरण सिंह खलीफा, रामछैल पंवार, देवेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।