जिलाधिकारी ने भी अपनाई जीरो टॉलरेंस नीति, किया लेखपाल निलंबित, रजिस्ट्री आफिस का औचक निरीक्षण, लगाई फटकार
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत | जिलाधिकारी राजकमल यादव ने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए एक राजस्व लेखपाल को निलम्बित कर दिया तथा तहसील परिसर में स्थित रजिस्ट्री कार्यालय का औचक निरीक्षण कर खामियां मिलने पर फटकार लगाई तथा चेतावनी दी कि,
संपूर्ण समाधान दिवस के मौके पर जिलाधिकारी राजकमल यादव ने जाति प्रमाण पत्रों का सही तरीके से सत्यापन ना करने के कारण राजस्व लेखपाल मुकुल कुमार को मौके पर ही निलंबित कर दिया तथा कहा ,कार्य में लापरवाही किसी भी सूरत में सहन नहीं की जाएगी ,जो भी अपने कार्यों में लापरवाही करेगा ,उसके खिलाफ संबंधित विभागीय कार्रवाई आगे भी अमल में लाई जाएगी |
दूसरी ओर डीएम बागपत ने रजिस्ट्री ऑफिस में औचक पहुंच कर बारीकी से निरीक्षण किया तथा रजिस्ट्री ऑफिस में काम कर रहे कर्मचारियों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि, खामियां मिलने पर किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को बख्शा नहीं जाएगा |