वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा धारकों पर होगी सख्त कार्यवाही, तहसीलदार के नेतृत्व में शुरू हुई पैमाइश

वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा धारकों पर होगी सख्त कार्यवाही, तहसीलदार के नेतृत्व में शुरू हुई पैमाइश

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। क्षेत्र के मविकला गाँव में वन विभाग की जमीन पर अवैध अतिक्रमण होने की सूचना पर विभागीय अधिकारियों सहित प्रशासनिक अमला हुआ सक्रिय |  तहसीलदार और वन विभाग के रेंजर ने मौके पर पहुँचकर शुरू की जमीन  पैमाइश । वन विभाग की जमीन पर अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ होगी नियमानुसार सख्त ।

बता दें कि, क्षेत्र के मविकला गाँव में वन विभाग की जमीन पर गाँव के कुछ लोगो ने अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया था, जिसकी शिकायत काफी दिनों से आलाधिकारियों से की जा रही थी, लेकिन सभी शिकायतें ठंडे बस्ते में डाली जाती रही। शुक्रवार की शाम एकाएक बडौत केतहसीलदार अमन चंद वर्मा और वन विभाग के रेंजर रविकांत राणा के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुँची और जमीन की पैमाइश शुरू कर दी। 

वन विभाग के रेंजर रविकांत राणा ने बताया कि ,जमीन की पैमाइश शुरू कर दी गई है, जिन लोगो ने जमीन पर कब्जा कर रखा है ,उसे कब्जा मुक्त कराया जाएगा तथा अवैध कब्जा धारकों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्यवाही भी की जाएगी। पैमाइश करने वाली टीम मेंउ तहसीलदार अमन चंद वर्मा, वन विभाग के रेंजर रविकान्त राणा,  कानूनगो मुकेश चौधरी , रामपाल लेखपाल, वीरेंद्र बेसला, मुकुल तेवतिया मौजूद रहे |