नलकूपो के बिल माफी और दिल्ली कूच को लेकर बैठक, दिल्ली कूच करने के निर्णय पर पुलिस से हुई नोकझोंक
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर।रटौल में भारतीय किसान यूनियन अम्बावता की बैठक में नलकूपो के बिल माफ और दिल्ली में चल रहे महिला पहलवानों के धरने को लेकर चर्चा की गयी।
भारतीय किसान यूनियन(अम्बावता) के कार्यकर्ताओं की एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बागपत जिला अध्यक्ष मनोज प्रधान ने सरकार द्वारा टयूबवेलो के बिल माफी की घोषणा को झूठ बताया ,वहीं उन्होंने कहा कि ,सरकार किसानों के साथ छल कर रही है, जिससे किसान गरीब होकर भूखा मरने की कगार पर है |
बेमौसम बारिश व ओलावृष्टि से किसानों की फसल खराब होने का जो अनुमान लगाया है ,वह बहुत कम है | कहा कि, इस सरकार में किसानों की आवाज दबाई जा रही है ,वही दिल्ली में धरने पर बैठी पहलवान ,जो हमारी बहन बेटी अपनी हक की लड़ाई के लिये धरने पर बैठकर अपने लिए इंसाफ मांग रही हैं | बैठक में दिल्ली बॉडर पर धरने में जाने का निर्णय लिया गया | मगर ऐन वक्त पर पहुंची खेकड़ा पुलिस ने किसानों को धरने में जाने से रोका ,तो किसानों और पुलिस के बीच नॉकझोंक भी हुई और जमकर हंगामा हुआ | बाद में पुलिस के समझाने पर किसान मांन गये |
मीटिंग की अध्यक्षता मनोज प्रधान वह संचालन श्याम सिंह ने किया इस मौके पर नरेंद्र,अनिल चौधरी,विनीत कुमार, हसमत चौधरी,अमित कासना,गुड्डू शाबीर,बाबर,आदि मौजूद रहे |