जंतर मंतर पर थरने को लेकर बनाई रणनीति
संवाददाता शमशाद
चांदीनगर। ढिकोली गांव के सैनिक भवन पर पूर्व सैनिकों की बैठक का आयोजन करते हुए समिति की नई कार्यकारणी गठित की गई। साथ ही दिल्ली के जंतर मंतर पर चल रहे पूर्व सैनिकों के धरने की मांग को लेकर बागपत तहसील पर ज्ञापन देंगे।
ढिकोली सैनिक भवन पर पूर्व सैनिकों ने एक बैठक का आयोजन किया, जिसमे समिति की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया । समिति के अध्यक्ष सूबे सिंह ढाका ने बताया कि, पिलाना ब्लाक के सभी पूर्व सैनिक इकट्ठा होकर 30 मई को बागपत जिले के एसडीएम से मिलकर जंतर मंतर पर चल रहे पूर्व सैनिकों की वीर नारी, प्री मैचोंर रिटायरमेंट , डिसेबलिटी व जेसीओ आदि पेंशनो की मांगों को लेकर ज्ञापन देंगे। साथ ही जल्द ही बागपत जिले के सभी पूर्व सैनिक दिल्ली जंतर मंतर चल रहे धरने में शामिल होंगे।
इस मौके पर लोकेंद्र साहब, अध्यक्ष सूबे सिंह ढाका, राजिंद्र सिंह, नरेश ढाका, सलीम खान, लच्छी राम, कालू राम, शिवराज ढाका, तेजपाल ढाका, कोषा अध्यक्ष मुकेश ढाका आदि मौजूद रहे।