विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारी, पूर्व संध्या पर क्षेत्र के गाँवों में प्रबुद्ध व्यक्तियों को भेंट किये पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारी, पूर्व संध्या पर क्षेत्र के गाँवों में प्रबुद्ध व्यक्तियों को भेंट किये पौधे

संवाददाता मो‌ जावेद

 छपरौली | विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व संध्या पर सामाजिक संस्था आँखें एवं ग्राम सेवा संगठन द्वारा संयुक्त रूप से क्षेत्र के ककौर, बाछौड़, नगला, सनौली, टाँड़ा, तिलवाडा आदि गाँवों में प्रबुद्ध व्यक्तियों को भेंट किए पौधे | साथ ही समाजसेवियों ने पौधें भेंट कर पवित्र अवसरों पर भी पौधा रोपण करने का संकल्प दिलाया।

इस अवसर पर समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा, विश्व पर्यावरण दिवस हमें पर्यावरण व पेड़ पौधों के रोपण के प्रति प्रेरित करते हुए पर्यावरण के प्रति हमारे नैतिक कर्तव्यों का भी स्मरण कराता है। समाज सेवी योगेन्द्र सरोहा व अमित कुमार हुड्डा ने कहा, बढता हुआ प्रदूषण दुनिया के लिए गम्भीर समस्या उत्पन्न कर रहा है, जिसका सरल समाधान पौधों का रोपण है।

इस अवसर पर प्रताप आर्य, अनंगपाल आर्य, योगेन्द्र सरोहा, रामकुमार, राधे, चन्दकी राम हवलदार, रविकुमार एड, राजकुमार, बब्लू,  विनोद, जगदीश फौजी कृष्णपाल फौजी, ओमबीर कश्यप, अजय आदि कार्यकर्ताओं व‌ पदाधिकारियों ने जागरूकता अभियान भी चलाया ।