सुबह से ही जारी रहा हरियाणा की महापंचायत में जाने को खाप चौधरियो व‌ नेताओं का सिलसिला

सुबह से ही जारी रहा हरियाणा की महापंचायत में जाने को खाप चौधरियो व‌ नेताओं का सिलसिला

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत | जनपद से सैकड़ों वाहनों से लोगों ने पीड़ित महिला पहलवानों के लिए हरियाणा की सर्व जातीय मुडलाना पंचायत में जाने के लिए भरी हुंकार |

मेरठ, शामली, गाजियाबाद और गौतमबुद्ध नगर तक से आने वाले कार्यकर्ताओं से भरे वाहन सुबह से ही गौरीपुर मोड से हरियाणा की तरफ बढते रहे | नवाब अहमद हमीद की हवेली से सुभाष प्रमुख, प्रधानाचार्य ओमबीर तोमर देवेंद्र धामा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता हरियाणा की ओर रवाना हुए | छपरौली विधायक बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं को साथ लेकर महापंचायत में शामिल हुए | खतौली विधायक मदन भैया भी बड़ी संख्या में अपने क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ समर्थन देने के लिए महापंचायत में शरीक हुए | वहीं मेरठ के रालोद के युवा नेता रमन शर्मा के नेतृत्व में मेरठ और बागपत जनपद के लोगों का हुजूम महापंचायत में पहुंचा | 

इस अवसर पर रमन शर्मा ने मेरठ मंडल की ब्राह्मण महासभा समिति की ओर से पंचायत के निर्णय पर अपने अग्रिम समर्थन का पत्र भी सौंपा | वहीं बताया गया कि, महापंचायत में महिलाओं और पुरुषों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया तथा पुलिस के बदले किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने ही पूरी व्यवस्था बनाए रखी | दूसरी ओर मंच पर जाने की जद्दोजहद के बदले रालोद के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने मंच के सामने बैठकर खाप चौधरियो और नेताओं के ओजस्वी भाषण सुने |