तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थिति और लेटलतीफी पर जिलाधिकारी ने दिए 20 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थिति और लेटलतीफी पर जिलाधिकारी ने दिए 20 अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत | तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में अनुपस्थिति और समय से नहीं पहुंचने वाले 20 अधिकारियों पर जिलाधिकारी ने की सख्त कार्यवाही | दिए एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश |

जनपद के दूर दराज के गांवों से अपनी फरियाद लेकर बड़ी उम्मीद के साथ आने वाले लोगों को उस समय बड़ी निराशा हाथ लगती है, जब संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद न मिले | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वरीयता वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से न लेने वाले, समय से न पहुंचने वाले अथवा अनुपस्थित रहने वाले अधिकारियों की अब खैर नहींं होगी | जिलाधिकारी जय प्रताप सिंह ने प्रदेश में पहली बार ऐसा सख्त एक्शन लेने की ठानी है, जिसके तहत बीस जिला स्तर के विभागीय अधिकारियों का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं |

 अनुपस्थिति अथवा लेटलतीफी के घेरे में आए अधिकारियों में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला सेवायोजन अधिकारी, अधिशासी अभियंता ग्रामीण, अधिशासी अभियंता नलकूप, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक अभियंता ग्रामीण ड्रेनेज, मनोरंजन अधिकारी , जिला आबकारी अधिकारी जैसे महत्वपूर्ण विभागों से संबद्ध हैं |  

इन विभागीय अधिकारियों में जिला पंचायत राज अधिकारी ,एआर कोऑपरेटिव ,परियोजना निदेशक प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली, थाना अध्यक्ष बिनोली, नायब तहसीलदार सर्वे, उप संभागीय परिवहन अधिकारी आदि अधिकारी तहसील दिवस में अनुपस्थित पाए गए हैं।

इसबीच अनुमान यह भी लगाए जाने लगे हैं कि, प्राप्त शिकायतों का समय से और गुणवत्तापूर्ण समाधान न कर पाने वाले विभागीय अधिकारियों पर
जिलाधिकारी का जीरो टॉलरेंस एक्शन प्लान फरियादियों को बड़ी राहत दिलाएगा और शिकायतों का ठीक तरह से निस्तारण हो सकेगा |