नगर की अग्रवाल महासभा दो फाड होने के कगार पर, ब्रह्म सिंह गोयल को बनाया चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधान

नगर की अग्रवाल महासभा दो फाड होने के कगार पर, ब्रह्म सिंह गोयल को बनाया चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधान

संवाददाता आशीष चंद्रमौली

बडौत | नगर की अग्रवाल महासभा दो फाड होने के कगार पर | जहां एक पक्ष ने 1 अगस्त को आयोजित बैठक में युगल किशोर गर्ग को पुन : अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से बनाए जाने की घोषणा की थी, वहीं समाज के लोगों ने गत देर रात तक चली बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार चुनाव होने तक चौ ब्रह्म सिंह गोयल भट्टे वालों को कार्यवाहक प्रधान बना दिया |

शुक्रवार की देर शाम पंचवटी धर्मशाला  में अग्रवाल समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता महासंघ के संरक्षक साधु राम जिंदल व संचालन महासंघ के उपाध्यक्ष डॉ योगेश जिंदल ने किया | बैठक में डॉ योगेश जिंदल ने पूर्व अध्यक्ष युगल किशोर गर्ग द्वारा पिछले दिनों की गई समस्त चुनावी कार्रवाई के संबंध में बताया और कहा कि, काफी दिनों से आम समाज का मन उन्हें अध्यक्ष पद से हटाने का था, जिसके लिए 29 जुलाई को मंडी आनंदगंज में समाज के बुजुर्गों की एक विशेष सहमति बैठक बुलाई गई थी, जिसमें समाज की भावनाओं से उन्हें अवगत भी कराया गया था |

बैठक में बताया गया कि, उस बैठक में 
समाज के बुजुर्गों का अपमान, अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए अपने घर में 70 लाठियां होने की धमकी भी दी गई थी और कहा गया था कि, अपनी फैक्ट्री के अंदर सांसद और मंत्री आकर बैठते हैं ,किसकी हिम्मत है ,जो मेरे सामने बोलेगा | बताया गया कि, इसी धमकी से आहत समाज के अधिकतर व्यक्तियों ने 1 अगस्त को बुलाई गई चुनावी सभा का बहिष्कार भी कर दिया था | आज की बैठक में आरोप लगाया गया कि,1 अगस्त को अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों और कुछ गैर अग्रवालों को समाज की मीटिंग में बुलाकर अपने आपको अध्यक्ष घोषित करा दिया था |

बैठक में सभासद संजय कुमार गुप्ता के प्रस्ताव पर सभी ने सहमत होकर सर्वसम्मति से जुगल किशोर गर्ग के द्वारा 1 अगस्त को बुलाई गई चुनावी बैठक को अवैध घोषित करते हुए उन्हें अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया तथा चुनाव कराने की घोषणा की गई | नए चुनाव होने तक कार्यवाहक प्रधान के लिए ब्रह्मसिंह सिंह गोयल भट्टे वालों को नियुक्त किया गया | बैठक में समाज के अधिकतर लोगों ने इस बात पर आरोप और आक्रोश व्यक्त किया कि ,अग्रवाल समाज की सभा में 1 अगस्त को गैर बिरादरी के लोगों को बुलाया गया था | समाज ने यह भी निर्देश दिया कि , भविष्य में कोई भी अध्यक्ष किसी भी चुनाव में किसी भी राजनीतिक पार्टी को समाज की ओर से समर्थन नहीं देगा | यदि जैन या अग्रवाल किसी पार्टी से चुनाव लड़ता है , तो समाज की तरफ से समर्थन दिया जाएगा,अन्यथा नहीं |

तय किया गया कि,बहुत जल्दी ही समाज के नियमों के अंतर्गत चुनाव कराये जायेंगे | पूर्व चेयरमैन एवं महासंघ के संरक्षक शिवदयाल गोयल ने कहा कि ,कोई भी व्यक्ति यह कहकर समाज पर कब्जा नहीं कर सकता कि, मेरा परिवार बड़ा है या मेरे यहां सांसद और मंत्री बैठते हैं , क्योंकि कोई भी समाज से बड़ा नहीं हो सकता | बैठक में राम गोपाल गुप्ता, साधु राम जिंदल ,राम अवतार गोयल ,मनोज कुमार गोयल, राम प्रकाश भगत जी, मोहित बिंदल ,ईश्वर दयाल गोयल, अनिल अग्रवाल सभी अग्रवाल महासंघ के संरक्षक एवं सुभाष चंद ठेकेदार, आकाश बंसल ,डॉ राजीव गुप्ता प्राचार्य ,मनोज जिंदल ,सचिन गुप्ता ,सतेन्द्र गुप्ता बीमे वाले, मनोज जिंदल ,आकाश बंसल ,अनिलअग्रवाल बाम वाले सतपाल अग्रवाल बीमे वाले, एड बलदेव अग्रवाल मोहित बिन्दल आदि ने संबोधित किया और 1 अगस्त की बैठक में लिए गए निर्णय को गलत बताया | 

बैठक मे सुनील कुमार गुप्ता छल्लो गगन गर्ग आयुष गुप्ता एड, नितिन गुप्ता विनोद गोयल पंसारी जयकुमार पंसारी विनोद गोयल ट्रांसपोर्ट प्रवीण कुमार कपिल अग्रवाल हिमांशु अग्रवाल आकाश भगत जी मनोज सिंघल संजीव गुप्ता राम मोहन गोयल मेडिकल स्टोर वाले महेंद्र कुमार गुप्ता वीडियो वाले आनंद कुमार राकेश अग्रवाल संदीप गर्ग दीपक गुप्ता निपुण गुप्ता संजय गोयल आदेश्वर पंकज गोयल घनश्याम गुप्ता अंकित सिंगर सुनील मित्तल हंस कुमार प्रदीप कुमार गुप्ता पेंट वाले शिवम गर्ग. सतनारायण अग्रवाल श्रवण कुमार गोयल आदि सैकडों अग्रवाल बंधु भी मौजूद रहे |