आधार प्रमाणीकरण न कराया तो लटकी सकती है पेंशन की तीसरी किश्त

आधार प्रमाणीकरण न कराया तो लटकी सकती है पेंशन की तीसरी किश्त

आधार प्रमाणीकरण के बाद ही खातों में भेजी जाएगी पेंशनः डीसी गुप्ता

शामली। जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने कहा है कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशनरों को आधार प्रमाणीकरण कराना बेह द जरूरी है तभी पेंशन की अगली किश्त उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी।

जिला समाज कल्याण अधिकारी डीसी गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जनपद के 7032 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य न होने के कारण पेंशन लटकी हुई है, चालू वित्तीय वर्ष 2022-23 में उक्त पेंशरों को पिछली दो किश्तों का भुगतान अभी तक नहीं किया जा सका है, एवं तृतीय किश्त भी अधर में लटक सकती है। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त करने के लिए पेंशनरों को आधार प्रमाणीकरण कराना बेह द जरूरी है तभी पेंशन की अगली किश्त उनके बैंक खातों में भेजी जाएगी। गुप्ता ने बताया कि बैंक खातों में पेंशन न पहुंचने के कारण पेंशनर ब्लाक से लेकर जिला कार्यालय तक चक्कर लग रहे हैं, उन्हें बार-बार आधार प्रमाणीकरण के लिए अवगत भी कराया जा रहा है लेकिन इसके बावजूद भी पेंशनरों के मध्य जागरूकता उत्पन्न नहीं हो रही है। उन्होंने बताया कि योजना के अंतर्गत सभी पेंशनरों को एक हजार रुपये प्रतिमाह की दर से तिमाही, चार किश्तों में धनराशि देने का प्रावधान है, जिसके लिए आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य है। उक्त कार्य में डीएम द्वारा संबंधित अधिकारियों को रूचि लेते हुए कार्य को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में नगर पंचायत एलम में 31, बनत में 120, गढीपुख्ता में 5, जलालाबाद में 336, झिंझाना में 11, कैराना में 907, कांधला ेंे 240, शामली में 712, थानाभवन में 558, ऊन में 93 सहित कुल 3013 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण नहीं हो सका है। वहीं विकास खंड कैराना ें 554, कांधला में 88, शामली में 228, थानाभवन में 932, ऊन में 2217 सहित कुल 4019 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण नहीं होसका है। उन्होंने पेंशनरों से आधार प्रमाणीकरण कराए जाने की अपील की है।