धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाएं स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रमः डीएम
स्वाधीनता दिवस पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व शहीदों के परिजनों को किया जाएगा सम्मानित डीएम ने कलेक्ट्रेट में बैठक लेकर स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों की समीक्षा कर दिए निर्देश
शामली। मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शनिवार को डीएम रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में डीएम ने स्वतंत्रता दिवस पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर अधिकारियों से वार्ता कर उन्हें दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि 15 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रमों के भी आयोजन होंगे।
कलेक्ट्रेट में 15 अगस्त को लेकर अधिकारियों की बैठक लेते हुए डीएम रविन्द्र सिंह ने मेरी माटी मेरा देश व हर घर तिरंगा अभियान की समीक्षा की। उन्होंने 15 अगस्त को होने वाले सभी कार्यक्रमों को पूरे उत्साह के साथ मनाए जाने के निर्देश दिए। डीएम ने बताया कि 15 अगस्त को निर्धारित समय के अनुसार जिला, तहसील, ब्लाक, नगर निकायों आदि सरकारी तथा गैर सरकारी इमारतों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा, वहीं राष्ट्रगान भी होगा। उन्होंने बताया कि स्वाधीनता दिवस पर वीरों का वंदन करने के भव के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के परिवारों को भी सम्मानित किया जाएगा। सुबह 9.15 बजे मुख्यमंत्री के संबोधन का लाइव प्रसारण किया जाएगा। डीएम ने बताया कि 15 अगस्त को वृक्षारोपण कार्यक्रमों के भी आयोजन होंगे जिनमें प्रभारी मंत्री, जनप्रतिनिधियों द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। डीएम ने सभी तैयारियां दुरूस्त करने के निर्देश दिए। डीएम ने कार्यक्रम के तहत सभी अमृत सरोवरों पर विशेष रूप से स्वच्छता अभियान चलाने तथा तिरंगा फहराने के भी निर्देश दिए। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस मनाया जाएगा जिसमें विस्थापित परिवारों के सदस्यों के साथ मौन यात्रा निकाली जाएगी। कार्यक्रम स्थल पर विभाजन के समय की डाक्युमेंटरी भी दिखाई जाएगी, साथ ही घटनाओं के फोटो की प्रदर्शनी भी लगेगी। स्कूलों में भी कार्यक्रमों के आयोजन होंगे जिसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं। बैठक में डीएम द्वारा नगरीय स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए गए तिरंगों का विभागों को वितरण की भी शुरूआत की। इस मौके पर सीडीओ रंजीत सिंह, एसडीएम शामली विनय प्रताप सिंह भदौरिया, जिला विकास अधिकारी रजत यादव, एएसपी ओपी सिंह सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।