174 दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायक उपकरण

174 दिव्यांग बच्चों को वितरित किए गए सहायक उपकरण
बालक जूनियर हाईस्कूल बनत में हुआ शिविर का आयोजन

शामली। दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण, उपस्कर उपलब्ध कराए जाने के लिए गुरुवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र बालक जूनियर हाईस्कूल बनत में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 174 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत समेकित शिक्षा तत्वावधान में एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन ब्लाक संसाधन केन्द्र बालक जूनियर हाईस्कूल बनत में किया गया। शिविर का उद्घाटन सीडीओ शंभूनाथ तिवारी ने किया। कैंप में कुल 174 दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण एव उपस्कर जिनमें ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, क्रच, रोलेटर, एमवआरव किट, ब्रेल किट, हेयरिंग एड, कैलीपर, स्मार्ट कैन, ब्रेल केन, सीपी चेयर, डेली प्लेयर आदि उपकरणों का वितरण हुआ। इस अवसर पर दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी अंशुल चौहान, खंड शिक्षा अधिकारी प्रिंसी चौधरी, जिला समन्वयक समेकित जितेन्द्र कुमार, एलिम्को कानपुर से पीवएंडओव टैक्नीशियन सतेन्द्र, अमित कुमार, आडियोलाजिस्ट मनोज कुमार आदि भी मौजूद रहे। बालक जूनियर हाईस्कूल बनत के इंचार्ज प्रधानाध्यापक खलील अहमद, योगेश राठी प्रधानाध्यापक कन्या बालिका विद्यालय बनत, नवीन कुमार प्राथमिक विद्यालय भी मौजूद रहे।