रालोद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने वन रैंक वन पैंशन के मुद्दे पर भाजपा नेताओं को घेरा, की डिफेंस कैंटीन की मांग
बडौत। रालोद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ की जिला कार्यकारिणी की बैठक में वन रैंक वन पैंशन के वादे को याद दिलाते हुए केंद्र सरकार से शीघ्र क्रियान्वित करने की मांग की गई तथा बिजली घर पर गार्ड के रूप में तैनात एक्स सर्विसमैन की मौत पर दुख व्यक्त करते हुए बिजली विभाग और सरकार से पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता की मांग की गई।
बावली चुंगी के पास स्थित जिला अध्यक्ष शौदान सिंह फौजी के आवास पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता शौदान सिंह और संचालन उमरजान खा़न नगर अध्यक्ष ने किया। बैठक में कान्हड़ बिजलीघर पर गार्ड के रूप में कार्य कर रहे सुधीर कुमार का शव पेड़ से लटका हुआ पाए जाने के मामले में संगठन ने उसके आश्रितों की आर्थिक मदद की मांग सरकार और बिजली विभाग से की है।
रालोद के पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ने मांग की है कि,बडौ़त में डिफेंस कैंटीन शीघ्र खोली जाए, कयोंकि कैंटीन के बिना क्षेत्र के पूर्व सैनिक बड़ी मुश्किल का सामना कर रहे हैं ,जबकि प्रदेश के सभी जिलो मे डिफेंस कैंटीन की सुविधा पूर्व सैनिकों को प्राप्त है। प्रदेश पुलिस पर आरोप लगाया कि, वह पूर्व सैनिकों का समय समय पर बिना किसी खास वजह के उत्पीडन करती रहती हैं ।सगंठन ने शासन-प्रशासन से अनुरोध किया कि ,प्रदेश पुलिस द्वारा पूर्व सैनिकों का सहयोग, समर्थन एवं सम्मान किया जाए ,जैसा कि, प्रदेश के मुख्यमंत्री का आदेश भी है।
संगठन ने मांग करते हुए कहा कि, प्रदेश सरकार ये सुनिश्चित करें कि किसानों के गन्ने का भुगतान प्रति वर्ष करे और कराये तथा सालों-साल बकाया न रहे ,इससे किसानों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, इसलिए इस समस्या का स्थाई समाधान होना चाहिए। बैठक में कहा गया कि, पूर्व सैनिकों को सरकार ने अभी तक अपने वादेनुसार वन रेंक वन पैंशन नहीं दिया है और न ही 18 माह का डीए का ऐरियर भुगतान किया है, उसका जल्द से जल्द भुगतान एवं वन रैंक वन पेंशन दी जाएं, ताकि सालों से धरनारत पूर्व सैनिकों का जंतर-मंतर से धरना समाप्त हो सके।
भूतपूर्व सैनिकों और वरिष्ठ नागरिकों को रेल व बसों के किराये में 50 प्रतिशत छूट देना ओर बैंको मे अलग से काउंटर की व्यवस्था कराने की मांग भी संगठन ने सरकार से की है। बैठक में विजय कुमार, दिनेश तोमर, मांगे राम, नरेन्द्र सिंह, प्रमोद मलिक, रविन्द्र सिंह आदि ने हिस्सा लिया।
ये भी पढ़ें
शूटर सनी के घर पहुंची टीम पुलिस से ली 112 पेज की रिपोर्ट अतीक और अशरफ की हत्या में है आरोपी