छत से सटाकर खिंची है बिजली लाइन, तारों की चपेट में आने से दो बंदर हुए घायल

••आबादी के एकदम ऊपर से गुजर रही बिजली लाइन कब हटेगी? -- पूछ रहे हैं कस्बे के लोग

छत से सटाकर खिंची है बिजली लाइन, तारों की चपेट में आने से दो बंदर हुए घायल

संवाददाता शमशाद पत्रकार

रटौल । नगर पंचायत रटौल क्षेत्र में मकान की छत से सटकर गुजर रहे बिजली के तारों की चपेट में आने से दो बंदर हुए घायल । वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँच कर उन्हें तत्काल उपचार के लिए भगोट के पशु अस्पताल में इलाज के लिए पहुँचाया। 

रटौल निवासी सईद के मकान की छत से सट कर गुजर रही एलटी बिजली के तारों की लाइन की चपेट में आने से दो बंदर घायल हो गये । ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुँच कर घायल बंदरों को उपचार के लिए अपने साथ ले गए तथा भगोट के पशु अस्पताल में उपचार कराया। वहीं वन दरोगा आशु ने उपचार के बाद बंदरों को गौशाला में छोड़ दिया है। 

कस्बा वासियों ने बताया कि, आये दिन बिजली की चपेट में आने से कुत्ते बिल्ली सहित दर्जनों जानवरों ने बिजली के तारों की चपेट में आकर अपनी जान गवां दी है। कस्बावासियों ने आला अधिकारियों से छत से गुजर रही जानलेवा बिजली की लाइन से छुटकारा दिलाने की मांग की है।

ये भी पढ़ें 

शूटर सनी के घर पहुंची टीम पुलिस से ली 112 पेज की रिपोर्ट अतीक और अशरफ की हत्या में है आरोपी