देश की युवा शक्ति पर बहुत बड़ा जिम्माः प्रदीप चौधरी

देश की युवा शक्ति पर बहुत बड़ा जिम्माः प्रदीप चौधरी

किरण सेवा समिति द्वारा जैन कालेज आफ एजुकेशन में युवा संवाद इंडिया कार्यक्रम का आयोजन
शामली। किरण सेवा समिति द्वारा सोमवार को पंचप्रण पर आधारित युवा संवाद इंडिया-2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कैराना सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि प्रगतिशील भारत के अंदर महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए काम करते हुए देश ने पिछले कुछ समय में विभिन्न सेक्टरों में बडी प्रगति हासिल की है। उन्होंने कहा कि देश की युवा शक्ति पर बहुत बड़ा जिम्मा है इसलिए अधिक से अधिक मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करें।
सोमवार को नेहरु युवा केन्द्र के तत्वावधान में किरण सेवा समिति द्वारा जैन कालेज आफ एजुकेशन में पंचप्रण पर आधारित युवा संवाद इंडिया- 2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, विशिष्ठ अतिथि पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, नगर पालिका चेयरमैन अरविन्द संगल व कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में डीएम रविन्द्र सिंह ने समारोह का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप चौधरी ने कहा कि प्रगतिशील भारत के अंदर महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए काम करते हुए देश ने पिछले कुछ समय में विभिन्न सेक्टरों में बडी  प्रगति हासिल की है। सांसद ने स्कूली बच्चों से कहा कि देश की युवा शक्ति पर बहुत बड़ा जिम्मा है इसलिए अधिक से अधिक मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करना है और अपने माता-पिता के सपनों को साकार करते हुए देश, प्रदेश व जनपद का नाम रोशन करना है। उन्होंने बच्चों से कहा कि जीवन में सफलता और असफलता का जुड़ाव होता है लेकिन कभी भी असफलता से पीछे नहीं हटना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा जनपद संभावनाओं का जिला है जहां पांच हाईवे, अमृत भारत योजना में रेलवे स्टेशन का डेवलपमेंट होगा। पूर्व विधायक तेजेन्द्र निर्वाल ने कहा कि वर्तमान सरकार में पंडित दीनदयाल का सपना साकार हो रहा है और अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। आयोजित कार्यक्रम के अवसर डीएम रविंद्र सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को उल्लास के साथ जनपद में मनाया गया है जिसके तहत 9 अगस्त से मेरी माटी मेरा देश एवं 13 से 15 अगस्त हर घर तिरंगा कार्यक्रम संपन्न हुआ हैं। डीएम रविन्द्र सिंह ने कहा कि मन वाणी और कर्म में एकरूपता बनी रहनी जरूरी है। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि वह अपने अधिकारों और कर्तव्यों को जानते हुए उनका भली-भांति निर्वाहन करेंगे तो देश सही दिशा में जाएगा। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष डा. रितु जैन व उपाध्यक्ष नीतू जैन ने सभी अतिथियों पटका पहनकर तथा पौधा भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्था संरक्षक मोहित जैन, डा. भूपेन्द्र कुमार, समन्वयक रासेयो मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय सहारनपुर, श्रीपाल धामा, पंकज जैन, डा. हासिम अली, विवेक जैन, सोनू, ममता डा. अनुपमा शर्मा, मनीष चौधरी, नव जैन, आमिर, आकाश गोयल, अनुष्का अनमोल, अरिहंत विजय जैन,  डा. अजय बाबू शर्मा, प्रदीप विश्वकर्मा, श्रीपाल धामा, नीटू कश्यप, अरविन्द ऐरन, दीपक जैन, आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रासेयो कार्यक्रमाधिकारी कुणाल सिंह ने किया।