गोस्वामी युवा समिति ने मनाई महाकवि तुलसीदास की जयंती
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । नगर के कोताना रोड स्थित गोस्वामी मार्केट में गोस्वामी युवा समिति के तत्वाधान में महान ग्रंथ रामचरितमानस के माध्यम से सौहार्द, सहयोग, संस्कार और संकल्प से सिद्धि तक की सीख देने वाले तुलसीदास जयंती मनाई गई।
इस अवसर पर समिति के संरक्षक सतपाल गोस्वामी ने बताया कि, गोस्वामी तुलसीदास ने पूरे विश्व में पढ़े जाने वाले अमर ग्रंथ रामचरितमानस जैसे बहुत से ग्रंथ लिखे हैं, जिनसे समाज को समय समय राह आसान होती रही और समस्याओं सहित दुविधाओं का अंत होता रहा।हमें उनके दोहों से मिली सीख को अपने जीवन में उतार कर आगे बढने की जरूरत है, तभी राम राज्य आयेगा और विश्व भर में शांति होगी।
युवा समिति के जिला अध्यक्ष नितिन गोस्वामी ने बताया ,बागपत ही नहींं देशभर में गोस्वामी तुलसीदास जयंती मनाई जाती है। उनके द्वारा रचित छोटी सी पुस्तक हनुमान चालीसा को पूरे विश्व में पढ़ा जाता है। इस मौके पर खचेडू गोस्वामी,पवन, राजपाल, सौरभ सचिन विनय,सुनील,साधु आदि उपस्थित रहे।