6.15 करोड़ की स्पोर्ट्स कंपलेक्स परियोजना, पूरी होने से पहले ही खंडहर में तब्दील

6.15 करोड़ की स्पोर्ट्स कंपलेक्स परियोजना, पूरी होने से पहले ही खंडहर में तब्दील

••जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय अधिकारियों को सौंपी जांच, रिपोर्ट मिलते ही होगी कार्रवाई

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन सिलाना क्लस्टर में आच्छादित  ग्राम बासौली के स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण। 6:15 करोड़ की परियोजना पूर्ण होने से पूर्व ही कार्यदायी संस्था ने की हैंड ओवर। साथ ही कार्यदायी संस्था ने किया घटिया निर्माण। जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय बैठाई जांच। इसके साथ ही 70 लाख की लागत वाली परियोजना बायोगैस प्लांट की जांच भी करेगी समिति।

डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने भारत सरकार की डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी रुर्बन मिशन योजनार्न्तगत सांसद के पैतृक गांव बासौली में स्पोर्ट्स कंपलेक्स 6.15 करोड़ रुपये की परियोजना का निरीक्षण किया जिसके कार्य प्रारंभ 31 दिसंबर 2018 को हुआ था तथा जो 27 मार्च 2023 तक समाप्त होना था । निरीक्षण के दौरान पता चला कि, कार्य अभी भी पूर्ण नहीं हुआ है और परियोजना, कार्यदायी संस्था ने हैंडोवर भी कर दी है। 

निरीक्षण में सामने आया कि, इसमें घास फूस खड़ी है और घटिया निर्माण कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था से नाराजगी व्यक्त की है , जो पूर्ण होने से पहले ही कार्यदायी संस्था सीएड़डीएस ने ग्राम प्रधान को हैंडोवर कर दी , जबकि इसमें एक स्टेडियम, बास्केटबॉल कोर्ट व एक स्विमिंग पूल  है ,जिसका निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है और एक ही परियोजना को समय से पहले खंडवार अलग अलग बांट दिया गया है, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की और कहा कि ,अगर एक परियोजना है ,तो एक साथ ही हैंडोवर की जाएं, समय से पूर्व अधूरी परियोजना को हैंडोवर करना संदिग्ध है। साथ ही घटिया निर्माण को देखकर जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की ,जिसमें जिला विकास अधिकारी ,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी ,सहायक अभियंता नलकूप को जांच करने के निर्देश दिए। जांच कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद जो भी दोषी पाया जाएगा उन पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

डीएम ने बासौली में 70 लाख की परियोजना बायोगैस प्लांट का भी निरीक्षण किया, जिसकी स्थिति अच्छी नहीं मिलने पर उक्त तीन सदस्यीय अधिकारियों की जांच कमेटी गठित की और उसकी भी जांच करने के निर्देश दिए ,जो संचालित अवस्था में भी नहीं पाया गया । जिलाधिकारी  ने   बासौली में बने लेमनग्रास ऑयल एक्सटेंशन प्लांट का भी बहिर्निरीक्षण किया।इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह, कृषि उपनिदेशक दुर्विजय सिंह, ग्राम प्रधान आदि भी उपस्थित रहे।