जनपद में 18 उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र बदले

संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने किया 18 उपनिरीक्षकों का ट्रांसफर आदेश। एक उपनिरीक्षक का 11 अगस्त में किया गया स्थानांतरण रद्द करते हुए उन्हें रमाला थाने में ही पूर्ववत् वरिष्ठ उपनिरीक्षक पद पर तैनाती दी गई है।
आज किए गए स्थानांतरण आदेश में 18 उपनिरीक्षकों को नवीन तैनाती दी गई है। इस दौरान पुलिस लाइन से 6 एसआई थानों में भेजे गए हैं, जबकि इनमें से 2 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। इस दौरान थानों से 3 उपनिरीक्षक पुलिस लाइन में भेजे गए हैं।
वरिष्ठ उपनिरीक्षक अशोक कुमार अब पुनः एस एस आई रमाला होंगे, जबकि बिनौली के एस एस एस धर्म सिंह को बालैनी थानांतर्गत हिंडन पुल चौकी का प्रभार दिया गया है। बडौत की रेलवे रोड चौकी प्रभारी उमेश कुमार सिंह को वरिष्ठ उपनिरीक्षक बिनौली की जिम्मेदारी तथा पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक गवेंद्र सिंह तथा अख्तर अली को क्रमशः वरिष्ठ उपनिरीक्षक छपरौली व दोघट का प्रभार दिया गया है।