तेज रफ्तार का कहर, डीसीएम वाहन चालक ने मासूम को रौंदा, मौके पर ही मौत, ग्रामीणों ने लगाया जाम

संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बड़ौत । क्षेत्र के बिजरौल गांव में बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर सड़क पार कर रहे कक्षा दो के छात्र को तेज रफ्तार डीसीएम चालक ने कुचल दिया, जिससे बच्चे की मौत घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।वहीं आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ आक्रोशित लोगों की तीखी नोंकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने डीसीएम चालक को बड़ौत में पकड़ लिया और लोगों को समझाकर शांत किया।
बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के बिजरौल गांव निवासी कपिल का नौ साल का बेटाअंकुर ,गांव में ही एक स्कूल में कक्षा दो में पढ़ता था। रविवार को स्कूल की छुट्टी होने के चलते वह बडौत-मुजफ्फरनगर सड़क किनारे खेल रहा था।इस दौरान जब वह सड़क पार कर रहा था, तभी मुजफ्फरनगर की ओर से तेज गति से बड़ौत की ओर जा रहे डीसीएम से वह कुचल गया तथा बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक गाड़ी को लेकर मौके से फरार हो गया, इससे आक्रोशित लोगों ने मार्ग पर जाम लगा दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ उनकी तीखी नोंकझोंक भी हुई। बाद में पुलिस ने डीसीएम चालक को बड़ौत में पकड़ लिया। लोगों को समझा-बुझाकर जाकर शांत किया।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।