घोसी और खतौली के उपचुनाव गठबंधन के लिए सफल पूर्वाभ्यास तथा आमचुनाव 2024 के परिणाम का पूर्वाभास : रवींद्र देव
जीत के जश्न के साथ ही बूथ स्तर की तैयारी शीघ्र पूरी करने का आह्वान
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। घोसी विधानसभा उपचुनाव में सपा की शानदार व ऐतिहासिक जीत से उत्साहित कार्यकर्ताओं ने 2024 का देश के लिए पूर्वाभास तथा गठबंधन की जीत का सफल पूर्वाभ्यास बताया तथा कहा कि, पश्चिम की खतौली विधानसभा सीट और अब घोसी की घोषणा गठबंधन के लिए शुभ संदेश है। जीत की खुशी में सपा कार्यालय पर आयोजित मासिक बैठक भी जश्न के रूप में तब्दील हो गई।
जिला अध्यक्ष रविन्द्र देव ने कहा कि, हमारा लक्ष्य लोकसभा चुनाव 2024 है।हमें चुनाव में अभी से जुट जाना है।घोसी उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी की भारी वोटों से जीत ने संकेत दिया है कि ,अखिलेश यादव ही मोदी,योगी का मुकाबला करने में सक्षम हैं।हमें हर बूथ पर 10 युवा तैयार करने हैं।इस पर पार्टी की जनपद इकाई काम भी कर रही है। कहा कि,जिस गांव की बूथ कमेटी तैयार नहीं है ,उसे जल्दी तैयार कर पार्टी कार्यालय में जमा करा दें।अब लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।
सपा के वरिष्ठ नेता डा शकील अहमद ने कहा कि, घोसी चुनाव में जनता ने बता दिया है कि ,अब हम जुमलेबाज तथा जनजन की उम्मीद और भावनाओं के विरुद्ध चलने वाली सरकार के बहकावे में आने वाले नहींं हैं।आगामी लोकसभा चुनावों में जनता रोजगार,विकास के नाम पर वोट देगी।कहा कि,भाजपा की नफरत व बांटने की नीति से आम जनता तंग आ गई है।
बैठक में सपा शिक्षा सभा के नवनियुक्त प्रदेश सचिव मा नगेंद्र सिंह , बुद्धिजीवी सभा के जिलाध्यक्ष कृष्ण पाल का कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर स्वागत किया और दोनों को बधाई दी। बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने उप चुनाव जीत की खुशी में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।बैठक को डा जितेन्द्र यादव,रामफल उपाध्याय, सुरेन्द्र राठी,नफीस सिद्दीकी,जगपाल यादव,दोलतराम यादव,हाजी निजात खान जिला महासचिव, मेहंदी हसन, डा इरफान मिलाना,रक्षक यादव,हरेंद्र शर्मा ने भी संबोधित किया।
मासिक बैठक में नगर अध्यक्ष बब्बू सिद्दीकी,राहुल यादव,ओमपाल कश्यप,इकबाल खान निरपुड़ा,युवा नेता सन्नी तितरौदा,अब्दुल वाहिद कुरैशी,इस्लाम ठेकेदार,इरशाद मलिक,अकिल राजपूत, मोमीन इदरीशी,हकीम इलियास, राशिद सिद्दीकी,शाहरुख खान,बाबूराम सैनी,परवेज मलिक,फुरकान पहलवान, गौरव प्रजापति,अनवर निरपुडा,राजकुमार लुहारा, साबु कुरेशी आदि उपस्थित रहे