मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा

मेरी माटी मेरा देश के तहत निकाली कलश यात्रा

बहसूमा। बहसूमा नगर पंचायत में जिला सहकारी मेरठ अध्यक्ष विमल शर्मा व चेयरमेन नगर पंचायत बहसूमा सचिन कुमार व मण्डल अध्यक्ष आचार्य हरिओम शर्मा के नेतृत्व में मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नगर पंचायत में पंच प्रण संकल्प के साथ कलश यात्रा निकाली।जिसमें हर घर से मिट्टी और चावल एकत्रित किए।वही नंगर पंचायत बहसूमा में वीरों व क्रांतिकारियों के पत्थर पर पुष्प अर्पित किए गए।मुख्य अतिथि जिला सहकारी मेरठ अध्यक्ष विमल शर्मा ने लोगों को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ की जानकारी दी।मेरी माटी मेरा देश अभियान के कर्मचारियों ने लोगों के घर घर जाकर चावल एकत्र किए।विमल शर्मा ने कहा कि देश के अमृत काल में भाजपा द्वारा मेरी माटी मेरा देश अभियान का उद्देश्य लोगों में देश की एकता और अखंडता की मिसाल कायम करने और देश व प्रदेश को के गांवों को जोड़ने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिसके तहत नगर पंचायत बहसूमा में कलश यात्रा निकाली गई।इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन कुमार ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओ से ग्राम से लेकर नगर व शहर का व्यक्ति लाभांवित हो रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, अन्न योजना,पीएम किसान सम्मान निधि,वृद्धा पेंशन आदि योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है।इस मौके पर जिला सहकारी मेरठ अध्यक्ष विमल शर्मा,नगर पंचायत अध्यक्ष सचिन कुमार,गगन शर्मा संयोजक शिक्षक प्रकोष्ठ सभासद वीरेंद्र नागर, विष्णु कुमार, दीपक कुमार, मनीष अहलावत,मोनू कुमार, सूरज कुमार,गुल्लू कुमार, चीनू जाटव,विनीत अहलावत, अमित गोयल, विकास मास्टर, ओमवीर प्रजापति, संजय शर्मा, ओमपाल सिंह मुल्तानियां के साथ अन्य लोग मौजूद रहे।