बारिश व तेज हवा से क्षेत्र की बिजली रही गुल गेहूं की फसल बनी बिछौना।
बहसूमा परविंद्र कुमार जैन। शुक्रवार रात को तेज बारिश वह हवा के चलने और शनिवार को भी बारिश होने से बिजली आपूर्ति ठप रही तो वहीं खेतों में लहरा हाथी किसानों की फसल तेज हवाओं के कारण बिछोना बन गई। हवाओं के चलते कई इलाकों में बिजली गुल होने के साथ पानी की आपूर्ति भी बंद हो गई जब इस बारे में मोड खुर्द बिजलीघर के जेई महेश यादव से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला। बता दें कि शुक्रवार रात को बहसूमा क्षेत्र में तेज बारिश के साथ हवा भी चली हवा चलते ही कई जगह बिजली की लाइन में फाल्ट आ गया जिसके कारण लोगों को रात के समय बिना बिजली के रहना पड़ा तो वही तेज हवा चलने के कारण किसानों के खेतों में लहरा हाथी गेहूं की फसल बिछौना बन गई जिसके चलते किसानों में मायूसी छाई हुई है। शनिवार दिन में बिजली का आना जाना लगा रहा। शनिवार शाम के समय विद्युत आपूर्ति बहाल हुई। बिजली आपूर्ति बंद होने के बारे में जब मौडखुर्द बिजली घर के जेई महेश यादव से बात करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल स्विच ऑफ मिला।