चुनाव में वोट नहीं डालने पर खाते से कटेंगे 350 रुपये, जानें सरकार ने क्या कहा

पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि यदि बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे तो मोबाइल रिचार्ज के दौरान पैसे काटे जाएंगे। इसके साथ पेपर की एक कटिंग भी वायरल हो रही है। आइए जानते हैं इस पोस्ट की सच्चाई...

चुनाव में वोट नहीं डालने पर खाते से कटेंगे 350 रुपये, जानें सरकार ने क्या कहा

सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यदि आपने आगामी लोकसभा चुनाव में वोट नहीं दिया तो आपके बैंक अकाउंट से 350 रुपये काटे जाएंगे। पोस्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि यदि बैंक अकाउंट में पैसे नहीं होंगे तो मोबाइल रिचार्ज के दौरान पैसे काटे जाएंगे। इसके साथ पेपर की एक कटिंग भी वायरल हो रही है। आइए जानते हैं इस पोस्ट की सच्चाई...

 

वायरल पोस्ट में क्या दावा किया जा रहा है?

फेसबुक से लेकर एक्स और व्हाट्सएप पर वायरल हो रही पेपर की इस कटिंग में दावा किया जा रहा है, 'इस बार लोकसभा चुनाव में वोट न आयोग ने मतदान से बचने वालों पर शिकंजा कसने का नया आदेश जारी किया है। वोट न डालने वालों की अकाउंट से 350 रुपए कट जाएंगे। 'आयोग ने सभी बैंकों को इस आदेश पर अमल करने के लिए कहा है।'

पोस्ट में आगे दावा किया गया है, 'आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जिन वोटर्स के बैंक अकाउंट में 350 रुपये नहीं होंगे या जिनके पहचान आधारकार्ड से होगी और बैंक अकाउंट नहीं होंगे, उनसे कार्ड से लिंक बैंक से मोबाइल फोन के रिचार्ज के वक्त पैसा कट जाएगा। इसके लिए मिनिमम 350 रुपये का चार्ज कराना होगा, इससे कम रकम से फोन रिचार्ज ही नहीं होगा।

वायरल पोस्ट की सच्चाई क्या है?

पेपर कटिंग को लेकर किया जा रहा यह दावा पूरी तरह से फर्जी है। तेजी से वायरल हो रहे इस पोस्ट को लेकर पीआईबी की फैक्ट चेक टीम ने फैक्ट चेक किया है। टीम ने इसे पूरी तरह से फर्जी और अफवाह बताया है। पीआईबी ने कहा है कि यह खबर फर्जी है। चुनाव आयोग ने ऐसा कोई निर्णय नहीं लिया है। जिम्मेदार नागरिक बनें, मतदान अवश्य करें!!

चुनाव आयोग ने भी इसे फर्जी बताया है।



तो यदि वायरल होते हुए यह पोस्ट आप तक भी पहुंची है तो परेशान ना हों और किसी और को इसे फॉरवर्ड ना करें।