कश्यप समाज की बैठक में सामाजिक उन्नति के लिए शिक्षा, सहयोग और एकता का आह्वान
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
बडौत।महर्षि कश्यप के जयकारों के साथ शुरू हुई बैठक में अपने समाज के उत्थान के लिए शिक्षा, सहयोग और एकजुटता बनाए रखने का आह्वान किया गया तथा समाज में फैली बुराइयों व आपसी मनमुटाव को स्थानीय स्तर पर ही दूर करने के लिए सक्रिय भागीदारी निभाने का निर्णय लिया गया।
तहसील क्षेत्र के गांव खेड़ा हटाना में कश्यप समाज की बैठक में शिक्षा व सामाजिक स्तर पर पिछडेपन पर चिंता व्यक्त की गई तथा कहा गया कि, एकता के अभाव के कारण ही आपसी मनमुटाव कोर्ट कचहरी तक पहुंच रहे हैं। इस दौरान राजनीतिक स्तर पर भी सम्मान पाने के लिए सामाजिक एकता को महत्वपूर्ण बताया गया ।
इस अवसर पर समाजसेवी राहुल कश्यप फतेहपुर पुट्ठी,ओमकार प्रधान बाजिदपुर कपिल कश्यप शबगा, नैनसिंह काकरान खामपुर, पवन कश्यप शामली आदि द्वारा युवाओं से नशाखोरी जैसी बुराइयों से दूर रहने का आह्वान किया तथा आपसी सहयोग की अपील की गई।