सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर गोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों में जुटे कार्यकर्ता

सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर गोष्ठी व अन्य कार्यक्रमों में जुटे कार्यकर्ता

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत।समाजवाद के प्रेरणापुंज के रूप में स्व मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर सपा कार्यकर्ताओं ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें न्याय और बराबरी का पक्षधर, हर मज़दूर,दलित, वंचित, शोषित की मुखर आवाज़ बताया गया। 

सपा के जिला कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सपा के संस्थापक स्व मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्य तिथि पर ज़िलाध्यक्ष श्री रविन्द्र देव के नेतृत्व में बड़ी तादाद में कार्यकर्ताओं ने हवन पूजन के साथ नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके श्रधांजलि दी तथा जीवन पर्यंत उनके द्वारा किए हुए कार्यों को याद किया गया। सपा के प्रदेश सचिव हाजी शकील शाह ने कहा कि ,नेताजी ने हमेशा दबे कुचले शोषितों अल्पसंख्यको किसानो व नोजवानो को आगे बढ़ाने का काम किया। 

सपा नेता संदीप भारद्वाज ने कहा कि श्रद्धेय नेताजी ,हमेशा सभी धर्मों जातियों और वर्गों को आगे बढ़ाते रहे।प्रदेश में मुख्यमंत्री रहते हुए उनके द्वारा जो कार्य किए गए,आज तक देश के किसी भी नेता ने नहीं किए। 

 इस अवसर पर प्रदेश सचिव राजपाल शर्मा विजय चौधरी हाजी निजात खान हरेन्द्र शर्मा डाक्टर शकील अहमद मंदीप सिंह महेश शर्मा अय्यूब अल्वी संजीव पंवार शोधन सिंह काला प्रधान बब्बू सिद्दीक़ी जियाउद्दीन सन्नी सूलनिया अनुज यादव नदीम अलवी राजकुमार लुहारा आदि उपस्थित रहे  तथा समाजवाद की स्थापना के लिए उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।