संस्कारित शिक्षा जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है :अभिमन्यु गुप्ता

संस्कारित शिक्षा जीवन में उन्नति का मार्ग प्रशस्त करती है :अभिमन्यु गुप्ता

अंगदान जागरूक हेतु पोस्टर व स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित
 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयुष्मान भव: के अंतर्गत अंगदान जागरूकता के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल बागपत में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी मंडल 321 सी वन एवं जिला रेड क्रॉस समिति के संयुक्त तत्वाधान में पोस्टर, पेंटिंग एवं स्लोगन राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। 

इस दौरान स्लोगन राइटिंग में चार छात्राओं ने भाग लिया तथा पोस्टर पेंटिंग में 30 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। कु वैष्णवी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान कु वंशिका सिंह ने प्राप्त किया । स्लोगन राइटिंग में युवराज सिंह ने प्रथम एवं सक्षम कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । सभी विजेताओं को लायंस मंडलीय चेयरमैन एवं जिला रेड क्रॉस समिति के सचिव एमजेएफ ला अभिमन्यु गुप्ता, लायन पंकज गुप्ता तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ला प्रवेश ने सभी विजेता छात्र-छात्राओं को जियालाल प्रेमवती अग्रवाल सम्मान एवं उपहार देकर सम्मानित किया । 

इस अवसर पर अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि, नेत्रदान से मृत्यु उपरांत भी दो व्यक्तियों को रोशनी दी जा सकती है, इसलिए सभी को नेत्रदान की शपथ लेनी चाहिए । प्रधानाचार्य ने कहा , छात्र छात्राएं अपने परिवार में नेत्रदान के विषय में अवश्य बताएं, जिससे जागरूकता बढे । इस अवसर पर कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर दिनेश श्रीमती बृजेश प्रीति शर्मा नीना चौहान आशा शर्मा सुशीला शर्मा श्रीमती भावना चौहान राकेश शर्मा व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।