ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत।जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के सम्बंध की बैठक।ग्राम पंचायत के मुख्य चौराहे तिराहे, स्कूल व संवेदनशील स्थलों पर लगाए जाएं कैमरे।जनपद की समस्त ग्राम पंचायतों में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाएंगे।सतत विकास लक्ष्यों का हो स्थानीयकरण।
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने कलेक्ट्रेट सभागार में ऑपरेशन त्रिनेत्र पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स पीड़ीआई एवं ग्राम पंचायत विकास योजना की जनपद स्तरीय क्रियान्वयन एवं सामान्य समिति की बैठक कर शासन की मंशा के अनुसार जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों को आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सीसीटीवी कैमरों से आच्छादित करने के संबंध में कार्य योजना बनाये जाने को निर्देशित किया। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित किया कि ,जनपद की समस्त ग्राम पंचायत के प्रमुख स्थलों को चिन्हित करते हुए उन पब्लिक एड्रेस सिस्टम लगाए जाने की कार्य योजना बनाई जाए ,जिससे सही स्थान पर सिस्टम लागू किया जा सके ।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ,जनपद की सभी ग्राम पंचायतों का विकास खण्डों के माध्यम से सर्वे करा लिया जाए कि ,ग्राम पंचायतों के किन प्रमुख चौराहों, विद्यालयों के आस-पास अथवा संवेदनशीलता के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाना है।
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने अवगत कराया कि, आपरेशन त्रिनेत्र अभियान के तहत सभी ग्राम पंचायतों को कैमरे की निगरानी में रखे जाने की व्यवस्था सुनिश्चित की जानी है ,इसकी मॉनीटरिंग पंचायत भवन स्तर से लेकर ब्लाक, तहसील एवं जिला मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। कहा कि ,ग्राम पंचायतों में सीसीटीवी कैमरा लग जाने से आपराधिक गतिवधियों में कमी आयेगी ,अराजकतत्वों में भय व्याप्त होगा एवं ऐसी गतिविधियों में लिप्त होने वाले लोगों को पुलिस आसानी से चिन्हित कर सकेगी।
जनपद स्तरीय समिति के समक्ष जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया वर्ष 2024-25 में ग्राम पंचायत की कार्य योजना, क्षेत्र पंचायत की कार्य योजना एवं जिला पंचायत के कार्य योजना समय अंतर्गत पूर्ण कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा भारत सरकार द्वारा चयनित 9 थीम के आधार पर ग्राम पंचायत की कार्य योजनाएं ग्राम सभा की बैठक में तैयार कर जीपीडीपी में फीड कर ली जाए ।
निर्देशित किया गया कि, ग्राम पंचायत स्तर पर बाल सभा , महिला सभा एवं ग्राम सभा का आयोजन अवश्य किया जाए तथा ग्राम पंचायत डेवलपमेंट इंडेक्स के आधार पर ग्राम पंचायत की कार्य योजना बनाई जाए एवं ग्राम पंचायत की सहभागिता सुनिश्चित की जाए ,जिससे ग्राम पंचायत में चहुमुखी विकास हो सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह जिला पंचायत राज अधिकारी अमित त्यागी ,जिला पूर्ति अधिकारी केवी सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी भास्कर पांडे ,वरिष्ठ कोषाधिकारी आशीष आदि अधिकारी उपस्थित रहे।