तालाब से अवैध कब्जा न हटा तो सीएम से मिलने रवाना हुआ ग्रामीण
पुत्र के साथ साइकिल से लखनऊ पहुंचकर सीएम को सुनाएगा पीड़ा कई बार शिकायत करने के बावजूद भी नहीं हटा तालाब से अवैध कब्जा
जानकारी के अनुसार थानाभवन क्षेत्र के गांव चंदेनामाल में दबंगों द्वारा सरकारी तालाब पर अवैध रूप से कब्जा किया गया है जिसके संबंध में ग्रामीणों ने कई बार प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत कर तालाब को कब्जामुक्त कराने की गुहार लगायी लेकिन आज तक इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गयी। शिकायत का समाधान न होने पर गांव का ही कंवर अपने पुत्र के साथ साइकिल पर सवार होकर मुख्यमंत्री से गुहार लगाने के लिए लखनऊ के लिए रवाना हुआ। रवाना होने से पूर्व कंवर ने आरोप लगाया कि गांव के तालाब पर गांव के ही दबंगों ने अवैध रूप से मिट्टी डालकर कब्जा कर लिया है जिसकी शिकायत उसने डीएम से की थी। डीएम के निर्देश पर लेखपाल जांच के लिए मौके पर पहुंचा था। लेखपाल ने गांव प्रधान की मदद से दबंगों द्वारा तालाब की भूमि पर बनाए जा रहे शौचालय को रुकवा दिया था लेकिन कुछ दिन बाद मामला ठंडा पडने पर दबंगों ने शौचालय का निर्माण फिर से शुरू कर दिया है। शिकायत के बावजूद भी तालाब से अवैध कब्जा न हटवाए जाने पर वह अब लखनऊ जाकर मुख्यमंत्री से तालाब को कब्जामुक्त कराए जाने की गुहार लगाएगा।