निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निर्देश

निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के निर्देश
शामली। एडीएम संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उप्र द्वारा 1 जनवरी 2023 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कराए जाने के निर्देश दिए हैं। एडीएम ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 9 नवम्बर, दावे और आपत्तियांप्राप्त करने की तिथि 9 नवम्बर से 8 दिसम्बर, विशेष अभियान तिथियां दिनांक 12 नवम्बर, 20 नवबर, 26 न वम्बर व 4 दिसम्बर, दावे और आपत्तियों का निस्तारण 26 दिसम्बर, निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 5 जनवरी 2023 को होगा। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने निर्वाचक नामावलियों के पुनरीक्षण कार्य से संबंद्ध अधिकारियों जिला निर्वाचन अधिकारियों, उप जिला निर्वाचन अधिकारियों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों आदि को आयोग की अनुमति के बिना पुनरीक्षण अवधि 9 नवम्बर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक के मध्य स्थानांतरित करने पर रोक लगा दी गयी है।