चौ. चरणसिंह को भारत रत्न मिलेः प्रसन्न चौधरी

शामली सदर विधायक ने विधानसभा में सरकार के समक्ष उठाई मांग

चौ. चरणसिंह को भारत रत्न मिलेः प्रसन्न चौधरी
शामली। शामली सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है। उन्होंने सरकार द्वारा पेश किए बजट में किसानों, युवाओं व महिलाओं के लिए कोई रियायत न देने पर भी सरकार को घेरा। जानकारी के अनुसार सदर विधायक प्रसन्न चौधरी ने गुरुवार को विधानसभा में देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व० चौधरी चरणसिंह को भारत रत्न दिए जाने की पुरजोर वकालत की। उन्होंने कहा कि चौधरी साहब किसानों के मसीहा थे, जिन्होंने किसानों के दुख दर्द को दूर करने के लिए हमेशा काम किया। चौ० चरणसिंह किसानों के कण-कण में हैं, सभी राजनीतिक लोग चौधरी साहब का पूरा सम्मान करते हैं इसलिए उन्हें भारत रत्न मिलना चाहिए। सदर विधायक ने सरकार द्वारा विधानसभा में पेश किए बजट में किसानों के लिए कोई भी सुविधा न देने, युवाओं के लिए ऐसी कोई रियायत न देने जिससे युवाओं की नाराजगी दूर हो सके, महिलाओं के लिए भी इस बजट में राहत की घोषणा नहीं की गयी है। गन्ने का भाव भी बेहद कम बढाया गया है, जबकि लागत बहुत अधिक है। यूरिया का रेट पहले वाला है जबकि दस किलो यूरिया कम कर दिया गया है। किसान सम्मान निधि आज तक सरकार ने नहीं बढाई है आज भी किसानों को केवल दो हजार रुपये ही मिल रहे हैं। शामली में किसी ट्रामा सेंटर की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है।