स्कूली छात्र-छात्राओं को वर्किंग मॉडल का दिया प्रशिक्षण

सेंट आरसी स्कूल में इंजीनियरों की टीम ने दी कई महत्वपूर्ण जानकारी

स्कूली छात्र-छात्राओं को वर्किंग मॉडल का दिया प्रशिक्षण
शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल में आयोजित तकनीकी विकास कार्यशाला के दूसरे दिन कक्षा 9 व 10 के छात्र-छात्राओं को कार्य एवं ऊर्जा तथा त्रिकोणमति का कार्यशील का वर्किंग मॉडल बनाने का प्रशिक्षण दिया गया।
जानकारी के अनुसार शहर के सेंट आरसी स्कूल में चल रही तकनीकी विकास कार्यशाला के दूसरे दिन हरिद्वार की विज्ञान तकनीकी फाउडेशन आफ इंडिया की टीम ने कक्षा 9 के छात्र-छात्राओं को फोम पार्टस सेट, रबर बैण्ड, मार्बल, बाल, स्ट्रास्टीक, कपस्टीक, धागे की सहायता से कार्य और उर्जा का वर्किंग मॉडल तैयार कराकर गतिज और संभावित उर्जा द्वारा किये कार्य के बारे में समझाते हुए बताया कि कार्य वह उर्जा है जो किसी वस्तु को एक विशेष दूरी तक ले जाने के लिए बल लगाने के लिए आवश्यक है। वहीं कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं को कार्ड बोर्ड, ट्रे, ग्राफ पेपर, स्पोक, सनपैक, स्टीकर आफ प्रोटेक्टर, स्टीकर फार स्केल, सनबोर्ड फार स्केल, टूथ पीक, स्ट्रा, फोम पीस, 2डी कनेक्टर, कम्पास और पेंसिल की सहायता से त्रिकोणमति का कार्यशील मॉडल तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। इंजीनियरों ने बताया कि त्रिकोणमति गणित की वह शाखा है जिसमें एक त्रिभुज की भुजाओं औैैर कोणो के बीच के संबधों का अध्य्यन किया जाता है। विद्यार्थियों ने स्वयं मॉडल तैयार कर अत्यंत रोमाचं का अनुभव किया। इस अवसर पर स्कूल डायरेक्टर भारत संगल, हरिओम वत्स, पवन वशिष्ठ, अभिनव मलिक, गौरव शर्मा, निशा शर्मा, बनिता खैवाल, अंजुल चौधरी आदि मौजूद रहे।