-कांधला पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

-कांधला पुलिस ने दो शराब तस्करों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
कांधला। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर किवाना मार्ग बाग के निकट से शराब तस्करी कर रहे दो शराब तस्करों को गिरफ्तार करते हुए कब्जे से दस लीटर अपमिश्रित रेक्टिफाइड शराब बरामद कर दोनों तस्करों के खिलाफ संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज करते हुए जेल भेज दिया है। मंगलवार को कस्बा चौकी प्रभारी उपेंद्र सिंह को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की क्षेत्र के किवाना मार्ग बाग के निकट दो संदिग्ध युवक शराब तस्करी करने के फिराक में खड़े हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर कस्बा चौकी प्रभारी ने अपने टीम के प्रताप शर्मा व आदित्य  कुमार के साथ मुखबिर के बताए गए स्थान पर कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर दोनों संदिग्ध यूवको को पकड़ लिया। पुलिस तलाशी में पकड़े गए दोनों युवकों के कब्जे से पुलिस ने दस लीटर अप मिश्रित रेक्टिफाइड शराब बरामद की। दोनों युवकों ने अपने नाम वासिद, व अकरम निवासी बाईपास मार्ग कांधला बताया। मंगलवार को पुलिस ने दोनों आरोपी शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए संबंधित धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल भेज दिया है।