आरओ व पुलिस आरक्षी के पेपर रद्द करने की मांग मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा
कैराना। निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन रजिस्टर्ड के कार्यकर्ताओं ने आर ओ,ए आर ओ एवं पुलिस आरक्षी भर्ती के पेपर लीक होने एवं परीक्षा रद्द करके फिर से परीक्षा कराए जाने की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा।
गुरुवार को निरंतर तत्पर सामाजिक संगठन रजिस्टर्ड के कार्यकर्ता संगठन अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे।जहां पर उन्होंने उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई परीक्षा में समीक्षा अधिकारी, सहायक समीक्षा अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी के पेपर लीक होने के संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा।ज्ञापन पत्र में उन्होंने उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुए समीक्षा अधिकारी,सहायक समीक्षा अधिकारी एवं उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी की परीक्षा के पेपर लीक होने के मामले में पेपर को रद्द करने व परीक्षा फिर से कराई जाने की मांग की हैं। संगठन के अध्यक्ष शमून उस्मानी ने कहा कि दोनों परीक्षाओं के पेपर ले एक होने के घटनाक्रम में सिर्फ विपक्षी दल बल्कि प्रतिष्ठित संस्थान जो ऑनलाइन और ऑफलाइन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं से जुड़ा हुआ प्रत्येक अभ्यर्थी अपनी आवाज उठा रहे है। समय-समय पर पेपर लीक होते हैं कुछ दिन तक मुद्दा सुर्खियों में बना रहता है,लेकिन फिर मामला शांत हो जाता है और फिर से कोई खबर आती है कि पेपर लीक हो गया इन सब में अभ्यर्थियों का तो नुकसान होता ही है साथ ही देश के बड़े राजस्व का भी नुकसान होता है, उन्हानें कहा कि 17 और 18 फरवरी को हुई पुलिस आरक्षी भर्ती 2 दिनों के भीतर चार पारियों में आयोजित हुई तभी उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी भर्ती के परीक्षा के पेपर लीक होने की खबर सामने आने लगी। आरओ, एआरओ के 411 पदों के लिए लगभग 10 लाख 70 हजार फॉर्म भरे गए। इस दौरान फरमान सिद्दीकी, उमर खान, समीर अंसारी, शुऐब अंसारी, शहजान, शौकीन, चाहत खान, अंकित, रिहान, प्रवेज, नसीम आदि अभ्यर्थी मौजूद रहे।