उत्तर प्रदेश शासन की राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य पूजा बाल्मीकि द्वारा नगर पंचायत कार्यालय पहुचकर निकाय मे कार्यरत कर्मचारियो की स्थिति की जानकारी ली।

उत्तर प्रदेश शासन की राज्य स्तरीय निगरानी समिति की सदस्य पूजा बाल्मीकि द्वारा नगर पंचायत कार्यालय पहुचकर निकाय मे कार्यरत कर्मचारियो की स्थिति की जानकारी ली।

जलालाबाद:-

संवाददाता -सतेन्द्र राणा

जलालाबाद नगर पंचायत कार्यालय का नीरीक्षण करने पहुची राज्य स्तरीय निगरानी समिति उत्तर प्रदेश शासन की सदस्य पूजा बाल्मीकि द्वारा निकाय मे कार्यरत नियमित कर्मचारियो संविदा कर्मचारियो व आऊट सोर्सिंग कर्मचारियो के विषय मे विस्तार से जानकारी ली इस दौरान उन्होने कार्यालय के लिपिक मुकेश कुमार से कर्मचारियो के वेतन, पी.एफ, प्रधानमंत्री आवास के आवंटन की स्थिति व पी. एम स्वनिििध योजना के लाभ के विषय मे जानकारी मांगी लिपिक द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक नगर पंचायत जलालाबाद मे 14 नियमित , 30 संविंदा एवं 40 कर्मचारी आऊट सोर्सिंग पर कार्यरत है जिन्हे राज्य वित्त आयोग से प्राप् त धनराशि से प्रतिमाह वेतन दिया जाना बताया गया है साथ ही किसी भी कर्मचारी का कोई बकाया नगर पंचायत पर शेष नही होने की भी जानकारी दी गई । नगर पंचायत द्वारा दी गई जानकारी के विषय मे जब मानीया सदस्य से बात की गई तो उन्होने बताया कि यह उनका शासन की ओर से शामली जनपद की सभी निकायो मे वहां की के कर्मचारियो व उन्हे मिलने वाली शासन की योजनाओ के बारे मे धरातल पर किस प्रकार से योजनाओ को उतारा जा रहा है इसे जानने का कार्यक्रम है नगर पंचायत जालाबाद से जा े जानकारी मिली है वह संतोष जनक है। व शासन की योजनाओ के अनुरूप है। इस दौरान उन्होने षासन से नामित निकाय सदस्यो से बबली कश्यप, अशाोक नरेश शर्मा आदि से भी शासन की योजनाओ के क्रियानवयन के विषय मे जानकारी साझा की।