गढ़ी पुख़्ता। कसबा एवं क्षेत्र के गांवो में रविदास की 647वीं जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। मंदिरों में सर्वप्रथम हवन पूजन कर घर की सुख शांति के लिए मन्नतें मांगी गई। अधिकतर मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गये जिसमें श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।कस्बे में संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज की जयंती का शुभारंभ अंकुज चौधरी, महंत बाबा योगी कमलनाथ ने सामूहिक रूप से फीता काटकर किया।जिसमे सर्वप्रथम हवन पूजन के बाद विशाल भंडारा का आयोजन किया गया ।झांकी में
संत शिरोमणि रविदास , मीराबाई, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, शिव पार्वती,भारत माता, सरस्वती माता राधा कृष्ण ,मीरा आदि की सुंदर-सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया।जो रविदास मंदिर से होकर सुभाषपुरी ,कश्यपपुरी में मैन बाजार ,बस स्टैंड,गोगा म्हाडी से होकर पुन: रविदास मंदिर में समापन किया गया। इस दौरान कर्मवीर सभासद ,राहुल खिलारी, विपिन, जयवीर, गरीबदास डॉक्टर रवि ,देशपाल अनुकुल गिरी, अनुज कश्यप मौजूद रहे।गढ़ी पुख़्ता क्षेत्र के गांव खेडकी़ में संत शिरोमणि रविदास की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। शोभा यात्रा का का शुभारंभ ग्राम प्रधान मोहन ने फीता काटकर किया। वही गॉव भाटटू संत रविदास मंदिर में संत शिरोमणि रविदास की मूर्ति स्थापना विधि-विधान पूर्वक मंत्रो उपचार के साथ स्थापित की गई।
इस दौरान प्रधान गुलशन बाबरा, डॉक्टर रोहतास ,संजय कुमार, रवि कुमार ,नेत्रपाल ,महिपाल लाल सिंह ,ओमवीर ,सतीश बावरा ,रविकांत बावरा ,प्रदीप अनिल कुमार आदि मौजूद रहे।
गांव हथछौया के संत शिरोमणि रविदास महाराज आश्रम में हवन पूजन मंहत सतपाल, विकास कुमार ने सामूहिक रूप से विधि विधान पूर्वक हवन के बाद कढी चावल ,खीर का विशाल भंडारा का आयोजन किया ।संत शिरोमणि रविदास जी की जयंती को बड़े धूमधाम से मनाई गई। जिसमें सत्संग एवं भंडारे का आयोजन किया गया।इस दौरान समिति के सदस्य डॉ संदीप कुमार ,बृजेश कुमार ,रिटूपाल,शिवकेश,रवि कुमार एडवोकेट, राजेंदर कुमार , मास्टर अनिल कुमार, मेघनाथ जेई , सचिन , आदि सदस्य मौजूद रहे।
गढीपुखता क्षेत्र के गांवो में राझड़,भैंसवाल,गढीअब्दुल्ला खा मालैंडी,ताना,पेलखा,पलठेडी,मानकपुर आदि गांव में रविदास मंदिर से गांव के मुख्य मार्गो से सुंदर-सुंदर झांकियां निकाली गई जिसमें संत शिरोमणि रविदास , मीराबाई, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर शिव पार्वती आदि सुंदर-सुंदर झांकियों का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्राम राझड़ में कमेटी के अध्यक्ष संजीव, कोषाध्यक्ष सनम,अनुज,महासचिव लोकेश कुमार ,सहेन्दर ,अक्षय, शेखरचंद,डा दर्शन, त्रिलोक आदि श्रद्धालू मौजूद रहे।गॉव गढी अब्दुल्ला खां में संत शिरोमणि रविदास की जयंती के अवसर पर मंदिर में हवन पूजन किया उसके बंद सुंदर-सुंदर झांकियां जिसमें संत शिरोमणि गुरु रविदास बाबा भीमराव अंबेडकर भोला पार्वती राधा कृष्ण आदि झांकियां डीजे बैंड बाजों के साथ निकाली गई। इस दौरान प्रमोद कुमार डीलर मास्टर शिवराज भंवर भगत सिंह डॉ राजीव ,मिंटू ,नरेंद्र आदि लोग मौजूद रहे।