शिक्षक अजय तोमर राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित

शिक्षक अजय तोमर राज्य आईसीटी पुरस्कार से सम्मानित
डीआईईटी के प्राचार्य द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र
कांधला। क्षेत्र के ग्राम किवाना स्थित प्राथमिक विद्यालय नंबर दो के प्रधानाध्यापक अजय तोमर को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान मुजफ्फरनगर में डीआईईटी प्राचार्य संजय कुमार रस्तोगी द्वारा राज्य आईसीटी पुरस्कार-2021-22 के लिए चयनित होने पर प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया है। प्रमाणपत्र अजय तोमर को जनपद शामली की ओर से लखनऊ में आयोजित राज्य स्तरीय साक्षात्कार में प्रतिभाग कर अपने शैक्षिक कार्यों के प्रस्तुतीकरण के पश्चात आए परिणाम में चयनित किए जानें पर दिया गया है। अजय तोमर को बेसिक शिक्षा विभाग जनपद शामली के उत्कृष्ट अध्यापकों में शुमार किया जाता है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण लॉकडाउन की अवधि में भी इनके द्वारा विद्यालय के बच्चों के लिए ऑनलाइन गृह शिक्षण एवं मूल्यांकन की व्यवस्था करके उनके पढाई को जारी रखने में भरपूर सहयोग किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद शामली बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से आयोजित ऑनलाइन आईसीटी वर्कशॉप में जनपद के शिक्षकों को आईसीटी में प्रशिक्षण भी दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन डीआईईटी प्रवक्ता राजीव कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डीआईईटी प्रवक्ता शिवप्रसाद मौर्य, विकास कुमार, जितेन्द्र कुमार, श्रीपाल, राज्यपाल पुरूस्कार प्राप्त मोहम्मद यामीन, सहायक अध्यापक कपिल कुमार, सचिन कालखंडे, शालू कुमार, मनोज वर्मा, अनुज कुमार तथा काफी संख्या में शिक्षक/शिक्षिकाएं सम्मिलित हुए।