गन्ने के जाम ने बढ़ाई व्यापारियों, वाहन चालकों की परेशानी

जाम के चलते नहीं मिलती निकलने की जगह, लोग परेशान

गन्ने के जाम ने बढ़ाई व्यापारियों, वाहन चालकों की परेशानी
झिंझाना। गन्ने के जाम ने व्यापारियों के साथ-साथ अन्य वाहन चालकों की भी परेशानी बढ़ी हुई है। गन्ने के कईं कईं वाहन इकट्ठा होकर चलते हैं। जिससे पीछे चलने वाली एंबुलेंस तथा बच्चों से भरी स्कूल की बस को जगह नहीं मिलती। सभी वाहन को रेंगकर गन्ने से भरे ओवर लोड ट्रको के पीछे चलना मजबूरी बन गया है।
     शनिवार को स्कूल की छुट्टी के बाद ओवरलोड गन्ने के वाहनों के पीछे दो एंबुलेंस तथा दो स्कूली वैन जाम में डेरी चौक से लेकर ऊन रोड अस्पताल तक फंसी रही। वहीं उनके पीछे दर्जनों वाहन भी रेंगकर चलने को मजबूर रहे। यह हाल कस्बे में आए दिन का हो रहा है। व्यापारियों का कहना है कि जाम लगने के कारण कस्बे में बाहर के ग्राहकों का आना भी कम हो गया है। गन्ने के कईं कईं वाहन हर 15 से 20 मिनट के बाद कस्बे से गुजरते हैं तथा उनके पीछे दूसरे वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहती हैं। कस्बा निवासी तनवीर अहमद, तारीफ आलम, मोहम्मद अली, डॉ रामफल, रवि कुमार, शमशाद अहमद, शफकत हुसैन ने एआरटीओ से ओवरलोड गन्ने के वाहनों पर अंकुश लगाने की मांग की है।