आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने दो भाइयों को जमकर पीटा

आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने दो भाइयों को जमकर पीटा
-दोनों भाइयों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर दी तहरीर
कांधला। कस्बे के इस्लामपुर घसौली रोड पर आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने एक छात्र और उसके भाई को घेरकर दोनो की बेल्ट और लाठी-डंडों से पिटाई कर दी। पीड़ित छात्र और उसके भाई ने अपना डाक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना क्षेत्र के गांव इस्लामपुर घसौली निवासी विनय पुत्र चंद्रपाल कस्बे के एक कालेज में कक्षा नौ का छात्र है। शनिवार को छात्र विनय कॉलेज की छुट्टी होने के बाद अपने भाई सत्येंद्र के साथ अपने गांव लौट रहा था। जैसे ही छात्र उसका भाई कस्बे के इस्लामपुर घसौली मार्ग पर पहुंचे तो आरोप है कि आधा दर्जन से अधिक छात्रों ने छात्र और उसके भाई को घेर लिया। आरोप है कि आरोपियों ने छात्र और उसके भाई की लाठी-डंडों और बेल्टो से जमकर पिटाई की। शोर-शराबा होने पर आरोपी छात्र मौके से फरार हो गए। दोनों भाइयों ने अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी निरीक्षक श्यामवीर सिंह का कहना है कि छात्र और उसके भाई की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।