राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच की मुख्यालय पर बैठक आयोजित

समाज को जागरूक कर प्रगति पथ पर अग्रसर करने पर जोर 

राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच की मुख्यालय पर बैठक आयोजित
शामली। गुरूवार को शहर के मौहल्ला पंसारियान में राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच के मुख्यालय पर पदाधिकारियों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता करते हुए प्रदेश अध्यक्ष अरविंद झंझोट ने कहा कि वाल्मीकि दलित समाज को जागरूक करने के लिए उनके हक अधिकार दिलाने के लिए राष्ट्रीय बाल्मीकि समाज प्रतिनिधि मंच निरंतर प्रयासरत हैं और संगठन में समाज के बुद्धिजीवी सम्मानित व्यक्ति शामिल होकर के वाल्मीकि समाज के लोगों को जागरूक करने समाज को प्रगति की ओर ले जाने के लिए निरंतर संगठन के लोग प्रयास करते रहते हैं। बताया कि समाज के लिए दिल्ली के समाजसेवी संजय सिंह कामरेड निरंतर वाल्मीकि समाज के हितों के लिए संघर्ष करते चले आ रहे हैं, जिसका शामली पहुंचने पर फूल मालाओं से स्वागत किया गया। इस अवसर पर मोहम्मद अलामुद्दीन, ओमवीर सिंह, रामकुमार वाल्मीकि, मोहम्मद आलमदीन, मोहम्मद गयूर अली, विशाल कुमार, मुकेश कुमार, राजू वाल्मीकि, विनोद आदि मौजूद रहे।