खतौनियों में विसंगतियों को दूर करने की मांग को लेकर वकीलों और दस्तावेज लेखकों का धरना जारी
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडौत। तहसील परिसर में शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाला तथा धरना प्रदर्शन करते हुए खसरा खतौनी की विसंगतियों को दूर करने की मांग की।
इस दौरान अधिवक्ता एवं दस्तावेज लेखक अपने चैंबरों से निकलकर इकट्ठा हुए तथा तहसील परिसर में पहुंचे । उन्होंने बताया कि, पिछले कई माह से खतौनी में विसंगतियां चल रही हैं, जिसके कारण रजिस्ट्री सहित अन्य वाद के मामलों में समस्या पैदा हो रही है । इसी के साथ ही उन्होंने एसडीएम कोर्ट के बाहर धरना प्रदर्शन किया तथा अधिवक्ताओं ने खतौनी में हो रही कमियों को दूर करने की मांग की। अधिवक्ताओं का कहना है कि ,जब तक समस्या का समाधान नहीं होगा तब तक धरना प्रदर्शन होता रहेगा।पूर्व बार अध्यक्ष धर्मवीर सिंह एड के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया ।
इस अवसर पर धरना स्थल पर संबोधित करते हुए पूर्व अध्यक्ष एड धर्मवीर सिंह तोमर ने कहा कि, इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही उजागर हो रही है । धरने पर संजीव कुमार अमरपाल दिनेश कुमार वीरेंद्र शर्मा वीरेश मदनलाल तेजल ओमपाल सिंह योगेंद्र सिंह प्रवीण सुरेंद्र सिंह कुलदीप चौधरी वीरेंद्र चौहान पूर्व अध्यक्ष धर्मवीर सिंह तोमर एडवोकेट कुलदीप तोमर के अलावा दस्तावेज लेखक भी मौजूद रहे।