मेधावी छात्राएं जियालाल प्रेमवती सम्मान से विभूषित, शिक्षा का लाभ और प्राप्ति जीवन पर्यंत अभिमन्यु गुप्ता 

मेधावी छात्राएं जियालाल प्रेमवती सम्मान से विभूषित, शिक्षा का लाभ और प्राप्ति जीवन पर्यंत अभिमन्यु गुप्ता 

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। अग्रवाल मंडी टटीरी के वैदिक कन्या इंटर कॉलेज में कक्षा 6 से 11 तक की 22 मेधावी छात्राओं को जियालाल प्रेमवती सम्मान से किया गया विभूषित। प्रसिद्ध समाजसेवी ईश्वर अग्रवाल अमीनगर सराय द्वारा अपने माता-पिता की पुण्य स्मृति में प्रतिवर्ष मेधावी छात्र छात्राओं को प्रदान किया जाता है ।इस पुरस्कार में सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान कर छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया जाता है। 

छात्राओं को सम्मानित करते हुए प्रसिद्ध समाजसेवी व एमजेएफ लायन अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि,मेधावी छात्राएं परिवार, विद्यालय एवं समाज का गौरव हैं। शिक्षा जीवन पर्यंत आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करती है। लायन अनिल गांधी ला डॉक्टर रामलाल ला डॉक्टर योगेश चौधरी ला मनोज गुप्ता चौ प्रेम सिंह एवं क्लब के सचिव एमजेएफ ला  पंकज गुप्ता द्वारा शुभकामनाएं व आशीर्वाद दिया। 

कॉलेज की प्रधानाचार्या श्रीमती गायत्री वर्मा द्वारा छात्राओं से ग्रीष्मकालीन छुट्टी का सदुपयोग करने का आह्वान किया तथा लायन ईश्वर अग्रवाल एवं लायंस क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्रीमती सविता सैनी श्रीमती मंजू लता श्रीमती प्रतिभा श्रीमती मिथिलेश अशोक यादव सचिन कुमार श्रीमती बाला देवी विकास कुमार सहित विद्यालय की छात्राएं उपस्थित रहीं। 

मेधावी छात्राओं में कक्षा 6 में वैष्णवी वर्मा प्रथम, कक्षा 7 में  कु राशि ,कक्षा 8 में कु डिंपी , कक्षा 9 में कु इच्छा अग्रवाल ,कक्षा 10 में कु तनु तथा कक्षा 11 कला वर्ग में कु नेहा व विज्ञान वर्ग में जाह्नवी कुशवाहा प्रथम रही। यह पुरस्कार द्वितीय और तृतीय स्थान पाने वाली छात्राओं को भी दिया गया।