जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेकड़ा के संपूर्ण समाधान दिवस में जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में खेकड़ा के संपूर्ण समाधान दिवस में जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप

••शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करने के दिए निर्देश: जितेंद्र प्रताप सिंह

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के उद्देश्य से आज जनपद की तीनों तहसीलों में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया।

 जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में तहसील खेकड़ा में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया, जहां उन्होंने शिकायतकर्ताओं की समस्याएं सुनी और मौके पर ही अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि, शिकायतें लंबित न रखी जायें, शिकायतों को गम्भीरता से लें। 

इस दौरान पुलिस विभाग के संबंधित शिकायतों को पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने सुना एवं संबंधित थानाध्यक्षों को निस्तारण के निर्देश दिए। आज तहसील खेकड़ा में कुल 28 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 7 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया। तहसील बागपतमें 40 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें 7 का निस्तारण किया गया तथा तहसील बड़ौत में 42 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें 4 का निस्तारण किया गया । 
 
संपूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि, सभी अधिकारी अपने कार्यालयों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक जन समस्याओं को सुनें तथा उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना भी सुनिश्चित करें।

जिलाधिकारी ने खेकड़ा के तहसील दिवस से नई पहल शुरू की है जिसमें समस्त जनकल्याणकारी योजनाओं के कैंप लगाए गए । इन कैंपों में आम जनमानस ,अपनी आजीविका से संबंधित समस्याओं "यथा-आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, दिव्यांग प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, दिव्यांग पेंशन, निराश्रित महिला पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, लाभार्थीपरक योजनाओं की केवाईसी, पारिवारिक लाभ योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व‌शहरी इत्यादि" के  समाधान कराने पहुंचे, लोगों को इन जनकल्याणकारी कैंप का लाभ प्राप्त होता दिखा। जनकल्याणकारी योजनाओं संबंधित एक छत के नीचे लगाए गए इन स्टालों का जिलाधिकारी ने निरीक्षण भी किया और वहां पर आने वाले जन सामान्य से कैंप का फीडबैक लिया। इस मौके पर उन्होंने बनाए गए प्रमाण पत्र वितरित किए। आज कैंप से संबंधित 45 शिकायतें प्राप्त हुई ,जिसमें से 36 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।

इस अवसर पर डीएफओ राजेश कुमार, एसडीएम ज्योति शर्मा पुलिस क्षेत्राधिकार प्रीता, जिला विकास अधिकारी हरेंद्र सिंह जिला गन्ना अधिकारी अनिल भारती ,सहायक आयुक्त मानवेंद्र सिंह, डीएचओ अरुण कुमार दिनेश  लीड बैंक मैनेजर राजेश पंत आदि उपस्थित रहे।