राखी बंधवा कर घर जाते समय बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी जोरदार टक्कर, हायर सैंटर रैफर

राखी बंधवा कर घर जाते समय बाइक सवार को ट्रैक्टर ट्राली ने मारी जोरदार टक्कर, हायर सैंटर रैफर

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।अपनी बहन के यहां राखी बंधवाने आये बाइक सवार युवक को ट्रैक्टर ट्रॉली ने बालैनी स्टैंड के समीप मारी जोरदार टक्कर । बाइक सवार घायल युवक को राहगीरो ने अस्पताल मे कराया भर्ती।गंभीर हालत को देखते हुए किया हायर सैंटर के लिए रैफर। 

जनपद के रमाला क्षेत्र के सूप गांव निवासी अर्जुन कुमार पुत्र सेवाराम सोमवार की शाम अपनी बहन से राखी बंधवाने के लिये बालैनी आया था। रात मे वापस लौटते समय जब वह बालैनी स्टैंड के समीप पहुँचा ,तो पुरा महादेव की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसको जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया । मौके पर आए राहगीरो ने उसे बालैनी के देव भूमि हॉस्पिटल मे भर्ती कराया, जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर किया गया ।मौके पर पहुँची पुलिस ने ट्रैक्टर को अपने कब्जे मे लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

ट्रैक्टरों में लगे बड़े बड़े स्पीकर कोलम बन रहे हैं हादसों के कारण

ट्रैक्टरों में लगे स्पीकर बड़े-बड़े कालम हादसे का कारण बन रहे हैं। ट्रैक्टरों में आजकल बड़े-बड़े स्पीकर कोलम लगाकर गाने बजाने का मामला सामने आ रहा है , जिसके कारण तेज आवाज में ट्रैक्टरों पर गाने बजाए जाते हैं , ऐसे में पीछे से कोई होरन या आवाज नहीं सुनाई देती ,जिसके कारण ट्रैक्टरों से अक्सर हादसे हो रहे हैं, इसपर भी गौर करने व अलग से दिशानिर्देश की जरूरत है।