परीक्षार्थियों के ठहरने व परीक्षा केंद्र तक आसानी से पहुंचने की व्यवस्था के बावजूद दो दिन में साढ़े छ: हजार रहे गैर हाजिर
••यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत।यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा के लिए बाहर के जनपदों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन बागपत ने सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों व परीक्षा केंद्रों पर पुलिस भर्ती परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए रुकने के स्थान यथा धर्मशाला, विवाह मंडप, होटल की सूची संपर्क सूत्र के साथ लगाया गया है। किसी भी तरह की जनपद बागपत में रुकने ठहरने में असुविधा न हो। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में सराहनीय सुविधाओं के बावजूद परीक्षार्थियों का बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहना चिंता का विषय जरूर है।
बता दें कि, जनपद बागपत के 13 परीक्षा केदो पर 10 पालियों में 47760 अभ्यर्थी पुलिस भर्ती परीक्षा देंगे, यह परीक्षा शुरू हुए दो दिन हो चुके हैं, इसमें न तो बारिश बाधक बनी और न ही आवागमन के संसाधन तथा रहने की समस्या से भी बेफिक्री जिला प्रशासन द्वारा कर दी गई, फिर भी गैर हाज़िर रहने वाले परीक्षार्थियों की संख्या साढ़े 6 हजार को पार कर गयी है, यह चिंता का विषय जरूर है।
बता दें कि, परीक्षा को नकलविहीन कराने, सोल्वर गैंग पर नकेल समेत परीक्षा केंद्रों पर भी अतिरिक्त तैनाती व सावधानी बरती जा रही है, ऐसे में प्रतियोगी छात्रों के भीतर विशेष उत्साह और शतप्रतिशत उपस्थिति के अंदाज़े के विपरीत 23 व 24 अगस्त को हुई परीक्षा में 19104 परीक्षार्थियों में से 6525 का गैर हाजिर होना सामान्य बात नहींं लगती।
लोगों का कहना है कि, तमाम व्यवस्थाएं अनुकूल व उत्साहवर्धक होने के बावजूद अनुपस्थिति हजारों में होने का मुख्य कारण परीक्षा का दोबारा होना भी हो सकता है या फिर समयाभाव भी एक कारण हो सकता है। फिलहाल गत दो दिनों में चार पालियों में परीक्षा निर्विघ्न संपन्न हो चुकी है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह व एसपी अर्पित विजयवर्गीय समेत तमाम अधिकारी परीक्षा केंद्रों पर मौका मुआयना कर रहे हैं।