बिना मान्यता के स्कूलों पर कार्रवाई करने में शिक्षा विभाग की गति धीमी, शिकायत के बाद हुई जांच

बिना मान्यता के स्कूलों पर कार्रवाई करने में शिक्षा विभाग की गति धीमी, शिकायत के बाद हुई जांच

संवाददाता योगेश कुमार

दोघट।भड़ल गांव में स्थित एक पब्लिक स्कूल में बेसिक शिक्षा विभाग की नाक के नीचे सालों से बिना मान्यता के चल रहे स्कूल में सैंकड़ों बच्चे शिक्षा गृहण कर रहे हैं। शिकायत के बावजूद भी अधिकारी स्कूल के खिलाफ ठोस कार्रवाई नहीं कर रहे हैं ,जबकि बच्चो के भविष्य के साथ सीधा खिलवाड़ किया जा रहा है और जानबूझकर शिक्षा विभाग मौन बना बैठा है।

जनपद बागपत में शिक्षा विभाग द्वारा बिना मान्यता के चल रहे स्कूल व कालेजोंं पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रहा है।भड़ल गांव के सीबीएसएम पब्लिक स्कूल की वर्ष 2008 में उच्च प्राथमिक स्तर तथा
2010 में प्राथमिक स्तर तक की मान्यता होना बताया गया।पता चला है कि,वर्ष 2014 के बाद कोई मान्यता नहीं ली गई है , जिसकी शिकायत तमेलागढ़ी गांव निवासी गौरव रघुवंशी ने भी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बागपत के यहां करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। आरोप लगाया था कि, बिना मान्यता के स्कूल चलाया जा रहा है ,जिस पर बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली राशिद अनवर को मामले को जांच सौंपी गई थी। खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली ने भी मामले की पूरी जांच कर उच्च अधिकारियों को भेज दी गई साथ ही स्कूल को सख्त हिदायत दे दी गई कि, एक सप्ताह के अंदर नवीनीकरण नहीं कराया गया ,तो स्कूल बंद कर दिया जाए, लेकिन न नवीनीकरण ही कराया गया और न ही बंद किया गया। स्कूल में तीन सौ से अधिक बच्चे पढ़ रहे हैं। 

अधिकारी और विद्यालय प्रबंधन का कथन

वहीं इस संबंध में खंड शिक्षा अधिकारी बिनौली राशिद अनवर का कहना है कि ,नवीनकरण न कराए जाने पर स्कूल बंद करने के लिए नोटिस जारी कर दिया गया था। इस संबंध में स्कूल प्रबंधक विकेश राणा का कहना है कि ,नवीनीकरण के लिए आवेदन किया जा रहा है। शीघ्र आवेदन कर कार्रवाई कराई जाएगी।वहीं इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी गीता चौधरी ने बताया कि सीबीएसएम स्कुल संचालक द्वारा नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन कराया गया है। मान्यता स्कुल के पास है केवल रिन्यू होनी है।

जूस बेचने वाले एक युवक का थूक मिलकर जूस बेचने का वीडियो वायरल