शिव मंदिर में रखे दानपात्र का ताला तोडकर नकदी चोरी

शिव मंदिर में रखे दानपात्र का ताला तोडकर नकदी चोरी

पुजारी की सूचना पर पहुंची पुलिस, जांच पडताल शुरू
झिंझाना।  क्षेत्र के गांव म्यान कस्बा में शिव मंदिर में रखे दानपात्र का ताला तोड़कर नगदी चुरायी। सुबह पुजारी के मंदिर पहुंचने पर घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का निरीक्षण कर मामले की जांच में जुट गयी है। जानकारी के अनुसार सोमवार को मेरठ करनाल हाईवे पर क्षेत्र के गांव म्यान कस्बा स्थित शिव मंदिर के गेट पर रखें दानपात्र के गल्ले का चोरों द्वारा देर रात्रि में ताला तोड़कर हजारों की नगदी चोरी कर ली गई है।दिन निकलते ही मंदिर का पुजारी ओमपाल शर्मा जब मंदिर में पूजा करने के लिए पहुंचा तो पुजारी ने दानपात्र का ताला टूटा हुआ देखा, जिसमे से नगदी गायब मिली। तभी ओमपाल शर्मा ने ग्रामीणों को बुलाकर चोरी की अवगत कराया,मंदिर में एकत्रित हुए ग्रामीणों ने चोरी की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। बिडौली चौकपोस्ट प्रभारी अरुण कुमार मोतला ने बताया गेट के बाहर रखे दानपात्र का ताला तोड़कर असामाजिक तत्वों ने चार ₹5000 की नकदी चोरी कर ली गई है चोरों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा ।